24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडिगो ने मुंबई-इस्तांबुल फ्लाइटों के लिए बुकिंग शुरू की, 1 जनवरी से उड़ान सेवाएं होंगी शुरू

इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने कहा कि हमने भारत से वैश्विक संपर्क बढ़ाने के अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मुंबई और इस्तांबुल के बीच एक नया मार्ग खोला है. इससे वैश्विक क्षमता बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को अधिक विकल्प मिलेंगे.

नई दिल्ली : बजट एयरलाइन इंडिगो ने ऐलान किया है कि कंपनी 2023 की शुरुआत में यह भारत की औद्योगिक राजधानी मुंबई और तुर्की के इस्तांबुल के बीच उड़ान सेवाएं शुरू करेगी. एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इन उड़ानों के लिए बुकिंग पिछले मंगलवार से शुरू हो गई है. इंडिगो और टर्किश एयरलाइंस के बीच कोड शेयर समझौते के माध्यम से यह दावा किया गया था कि इन नए रूटों और बढ़ी हुई उड़ान सेवाओं से भारत-तुर्की और उससे आगे भी अंतरराष्ट्रीय संपर्क में सुधार होगा.

उपभोक्ताओं को मिलेंगे अधिक विकल्प

इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने कहा कि हमने भारत से वैश्विक संपर्क बढ़ाने के अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मुंबई और इस्तांबुल के बीच एक नया मार्ग खोला है. इससे वैश्विक क्षमता बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को अधिक विकल्प मिलेंगे. इससे पहले, इंडिगो ने 29 सितंबर को अपना पहला समर्पित कार्गो विमान पेश किया था. यात्री खंड में घरेलू एयरलाइन ने 2022 में अपनी यात्री उड़ानों में 56 फीसदी की यात्री हिस्सेदारी के साथ 0.6 टन कार्गो का औसत निकाला. इसके द्वारा उत्पन्न कुल मात्रा के कारण यह घरेलू एयर कार्गो में भी अग्रणी बन गया. अब, एयरिन के पास 27 टन की वहन क्षमता वाला ए321 है, जिसे यात्री खंड से कार्गो में तब्दील कर दिया गया है.

कई शहरों से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं शुरू करेगी एयर इंडिया

उधर, टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने बताया है कि अब चालू महीने के अंत यानी 30 अक्टूबर से देश के कई प्रमुख शहरों से कई अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं की शुरुआत करेगी. इसमें अमेरिका और दोहा जैसे देशों के लिए कई नई उड़ान सेवाओं की शुरुआत की जाएगी. कंपनी ने यह ऐलान किया है कि वह हैदराबाद और चेन्नई से दोहा के लिए 20 साप्ताहिक सीधी उड़ान सेवाओं की शुरुआत की जाएगी. वहीं, अमेरिका के लिए देशभर के कई शहरों से 40 उड़ान सेवाएं शुरू होंगी.

Also Read: IndiGo Flight Bomb Threat: दुबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सामने आई ये सच्चाई

लंदन के लिए बुकिंग शुरू

खबर यह भी है कि एयर इंडिया लंदन के लिए भी 42 नई उड़ान सेवाओं की शुरुआत देश के अलग-अलग शहरों से करेगी. इसके साथ ही, एयर इंडिया ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि इन सभी उड़ान सेवाओं की बुकिंग शुरू कर दी गई है. अगर आप भी विदेश यात्रा करना चाहते हैं, तो इस विमानों में जल्द से जल्द बुकिंग करवा सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel