23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशखबरी: 12 घरेलू रूटों पर ‘बिजनेस क्लास सीट’ सर्विस शुरू करेगी इंडिगो

IndiGo: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने आगे कहा कि एयरलाइन चालू वित्त वर्ष 2024-25 में सात नए अंतरराष्ट्रीय रूटों के लिए उड़ानें शुरू करेगी. इस समय इंडिगो प्रतिदिन 2,000 से अधिक उड़ानें संचालित करती है, जिसमें 33 विदेशी शहरों सहित करीब 120 गंतव्यों के लिए सेवाएं उपलब्ध कराती है.

IndiGo: प्लेन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. वह यह है कि प्राइवेट एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कम से कम 12 घरेलू रूटों पर बिजनेस क्लास सीट सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है. विमानन क्षेत्र में 18 साल पूरे किए जाने के मौके पर दिल्ली में सोमवार 5 अगस्त 2024 को आयोजित एक कार्यक्रम में घरेलू एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि इंडिगो में बिजनेस क्लास सीट के लिए बुकिंग मंगलवार से शुरू होगी.

इंडिगो घरेलू रूटों पर बिजनेस क्लास सीट सर्विस कब शुरू करेगी?

मीडिया से बातचीत करते हुए इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि ‘बिजनेस क्लास’ सीट सर्विस व्यस्ततम रूटों के साथ-साथ व्यावसायिक रूटों पर भी उपलब्ध होंगी, जिनमें दिल्ली से चुनिंदा उड़ानें भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि नवंबर के मध्य से 12 घरेलू रूटों पर ‘बिजनेस क्लास’ सीट सर्विस की शुरुआत की जाएगी. फिलहाल, टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा में बिजनेस क्लास सीट सर्विस की सुविधा उपलब्ध है.

सात नई अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करेगी इंडिगो

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने आगे कहा कि एयरलाइन चालू वित्त वर्ष 2024-25 में सात नए अंतरराष्ट्रीय रूटों के लिए उड़ानें शुरू करेगी. इस समय इंडिगो प्रतिदिन 2,000 से अधिक उड़ानें संचालित करती है, जिसमें 33 विदेशी शहरों सहित करीब 120 गंतव्यों के लिए सेवाएं उपलब्ध कराती है. उन्होंने कहा कि इंडिगो चालू वित्त वर्ष के अंत से पहले सात नए अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी. वित्त वर्ष 2024-25, 31 मार्च 2025 को समाप्त होगा.

ये भी पढ़ें: सट्टा किंग बनने की कोशिश किए तो सीधे जाएंगे जेल, भारी जुर्माना ऊपर से

भारत में टिके रहने के लिए जरूरी है: राहुल भाटिया

इंडिगो के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया ने कहा कि वह तथा इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज यहीं बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि हालिया हिस्सेदारी बिक्री का उद्देश्य कारोबार और सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए धन जुटाना है. एयरलाइन की महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं के बीच एक प्रवर्तक इकाई की ओर से हिस्सेदारी बेचने को लेकर कुछ हलकों में उठ रही चिंताओं के बीच उन्होंने यह बयान दिया. इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने जून में अपने 77.2 लाख शेयर बेचे, जो इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन की कुल शेयर पूंजी का करीब दो फीसदी था.

ये भी पढ़ें: कौन है वो लड़की जो संभालेगी रतन टाटा की कुर्सी, सायरस मिस्त्री से क्या है नाता?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel