27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Inflation: महंगाई में राहत का भरम, खाने का सामान सस्ता, लेकिन सोना और टैक्स बढ़ाएंगे टेंशन

Inflation: सोना खरीदने का मन है तो थोड़ा ठहरिए. और अगर सोचना है कि अब महंगाई से राहत मिल गई है, तो थोड़ा सतर्क रहिए. क्योंकि खाने-पीने की चीज़ें भले सस्ती हुई हों, लेकिन ग्लोबल इम्पोर्ट ड्यूटीज़ और महंगे धातु फिर से CPI को बढ़ा सकते हैं. आने वाले महीनों में RBI और सरकार की रणनीति देखना दिलचस्प होगा

Inflation: खाने-पीने की चीज़ों के दाम भले ही थमे हुए हों, लेकिन आने वाले महीनों में महंगाई फिर से आम आदमी की जेब पर भारी पड़ सकती है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) की एक ताज़ा रिपोर्ट का कहना है कि वैश्विक टैरिफ वॉर यानी आयात-निर्यात पर लगने वाले टैक्स और सोने की लगातार बढ़ती कीमतें कंज़्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) को ऊपर की ओर धकेल सकती हैं. यानी सीधा असर महंगाई दर पर पड़ेगा—even अगर सब्ज़ियों, दाल-चावल और बाकी खाद्य सामग्रियों के दाम कंट्रोल में बने रहें.

अप्रैल में महंगाई छह साल के निचले स्तर पर

मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2025 में खुदरा महंगाई दर घटकर 3.16% पर आ गई, जो मार्च में 3.34% थी. यह पिछले छह सालों में सबसे निचला स्तर है. इस गिरावट की बड़ी वजह रही सब्ज़ियों, दालों, फल, मांस-मछली और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की कीमतों में कमी. कुल मिलाकर, पिछले साल के मुकाबले इस अप्रैल में महंगाई में 18 बेसिस पॉइंट की गिरावट दर्ज की गई.

लेकिन सोना और टैक्स बनेंगे महंगाई के नए खिलाड़ी

UBI की रिपोर्ट चेतावनी देती है कि नॉन-फूड आइटम्स जैसे कि कीमती धातुएं (खासकर सोना) अब महंगाई के नए ट्रिगर बनते जा रहे हैं. इसका मतलब यह है कि खाने-पीने की चीज़ें सस्ती होने के बावजूद, CPI ऊपर जा सकता है. कोर इन्फ्लेशन (जिसमें खाद्य और ऊर्जा उत्पादों को छोड़ दिया जाता है) अप्रैल में लगभग स्थिर रहा – 4.09%. वहीं अगर इसमें सोना को भी हटा दें, तो यह घटकर 3.3% रह गया.

पर्सनल केयर के खर्च में थोड़ी राहत

मार्च में पर्सनल केयर की महंगाई दर थी 13.5%, जो अप्रैल में थोड़ी घटकर 12.9% हो गई है. इसी तरह, कोर CPI से ट्रांसपोर्ट को निकाल दें, तो यह मार्च के 4.26% से घटकर 4.18% हो गया है.

रेपो रेट में और कटौती संभव

UBI का मानना है कि अभी महंगाई नियंत्रण में है और FY25 (वित्त वर्ष 2025) के लिए CPI 3.7% रहने का अनुमान है. इसी आधार पर बैंक का कहना है कि जून और अगस्त के बीच 50 बेसिस पॉइंट्स की और रेपो रेट कटौती हो सकती है. गौरतलब है कि RBI ने फरवरी 2025 में करीब पांच साल बाद पहली बार अपनी रेपो रेट घटाई थी. उससे पहले, लगातार 11 बार यह दर 6.5% पर बनी रही.

महंगाई को लेकर भारत की स्थिति मजबूत

जहां कई विकसित देशों में महंगाई अभी भी सिरदर्द बनी हुई है, वहीं भारत ने अब तक इस चुनौती को संभालने में अच्छी भूमिका निभाई है. RBI की नजरें अभी भी CPI को 2-6% के सुरक्षित दायरे में बनाए रखने पर टिकी हैं.

अक्टूबर 2024 में आखिरी बार महंगाई दर ने इस सीमा को पार किया था. तब से अब तक खुदरा महंगाई कंट्रोल में बनी हुई है, जो देश की आर्थिक सेहत के लिए अच्छी खबर मानी जा रही है.

Also Read : Rent Agreement: रेंट एग्रीमेंट हमेशा 11 महीने का ही क्यों होता है? जानिए इसके पीछे की कानूनी वजह

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel