27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाजार खुलते ही इन शेयरों पर रखें नजर, दे सकता है जबरदस्त फायदा

Stocks To Watch: बाजार खुलने के बाद आज किन किन शेयरों में तेजी देखी जा सकती है इस आर्टिकल में जानिए. इस लिस्ट में INFOSYS, VODAFONE IDEA, Kaynes Technology समेत कई शेयर शामिल है.

Stocks To Watch: मार्केट खुलने से पहले हर कोई जानना चाहता है कि आज किन किन शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है.

Infosys


Infosys के शेयर में आज तेजी देखी जा सकती है, इससे पहले कंपनी का शेयर मामूली गिरावट के साथ 1581 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. कंपनी ने डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाने के लिए Zoetis के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया है.

VODAFONE IDEA


कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 84,000 करोड़ रुपये बकाए पर राहत को लेकर सरकार से कोई बातचीत नहीं है. बता दें कि कंपनी का शेयर 5 फीसदी बढ़कर 6.87 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. आज इसमें तेजी की उम्मीद की जा रही है.

PTC Industries


PTC Industries की 100% सहायक Aerolloy Technologies Limited ने Safran Aircraft Engines के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किया हैं. इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां मिलिट्री एयरक्राफ्ट इंजनों के लिए तांबा, टाइटेनियम, सुपरएलॉय मटेरियल और कंपोनेंट्स की निर्यात-आधारित घरेलू उत्पादन श्रृंखला मजबूत करने पर सहयोग करेंगी. ये कदम भारत सरकार के “Make in India” अभियान को स्पष्ट समर्थन देता है. कंपनी का शेयर कल 24 जून 2025 को मामूली तेजी के साथ 14711 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. अब इसमें एक्शन देखने को मिलेगी.

Hindalco Industries


Hindalco कंपनी का शेयर 1 फीसदी बढ़कर 668 रुपये के भाव पर बंद हुआ. आज भी इसमें जबरदस्त तेजी देखी जा सकती है. कंपनी US बेस्ड ALUCHEM Cos में 100% हिस्से का अधिग्रहण करेगी, $12.5 Cr में खरीदेगी.

Kaynes Technology


कंपनी ने अपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के सफलता पूर्वक पूरा होने का एलान किया. कंपनी ने 5,569.50 प्रति शेयर की कीमत पर 28.73 लाख इक्विटी शेयर जारी करके पूंजी जुटाई है. जिसका असर आज के शेयर में देखने को मिल सकता है.

RITES


इस कंपनी को गुजरात अर्बन डेवलपमेंट कंपनी से ₹28.5 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला. जिसके बाद आज इसके शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है.

BLS E-Services


कंपनी की सब्सिडियरी Sub-K Impact Solutions के तहत SBI और HDFC Bank के बिजनेस करेस्पॉन्डेंट CSPs का अधिग्रहण करेगी.

Also Read: घर लेना हो या वर्ल्ड टूर पर जाना हो, हर ख्वाब को हकीकत बनाएं, फाइनेंशियल प्लानिंग है हर मंजिल की चाबी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel