22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPO Calendar: निवेशकों की बल्ले बल्ले, अगले हफ्ते 5 नए इश्यू देंगे कमाई का मौका

IPO Calendar: मई 2025 में भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ की बहार आई है, जहां मुख्य बोर्ड और एसएमई सेगमेंट में कई कंपनियां पब्लिक इश्यू के माध्यम से पूंजी जुटाने के लिए तैयार हैं. ये महिना निवेशकों के लिए विविध क्षेत्रों में निवेश करने के नए अवसर लेकर आया है.

IPO Calendar:  मई 2025 में भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ की बहार आई है, जहां मुख्य बोर्ड और एसएमई सेगमेंट में कई कंपनियां पब्लिक इश्यू के माध्यम से पूंजी जुटाने के लिए तैयार हैं. अगले हफ्ते 5 कंपनियां अपने शेयर जारी करने वाली है. इस लिस्ट में बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बोराना वीव्स लिमिटेड जैसी कुछ बड़ी कंपनियां शामिल हैं.

1. बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Belrise Industries Ltd)

पुणे की ऑटो पार्ट्स निर्माता कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज अपने 2,150 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ बाजार में दस्तक देने जा रही है. यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह नए इक्विटी शेयरों का होगा, जिसमें 23.89 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे.  कंपनी ने शेयर की कीमत 85 से 90 रुपये प्रति शेयर तय की है.  यह इश्यू 21 मई को खुलेगा और 23 मई को बंद होगा.  जो लोग निवेश करना चाहते हैं उन्हे कम से कम 166 शेयरों के एक लॉट में अप्लाई  करना होगा.  इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1,618.1 करोड़ रुपये की रकम जुटाना चाहती है.  

2. बोराना वीव्स लिमिटेड (Borana Weaves Ltd)

सूरत स्थित सिंथेटिक फैब्रिक निर्माता बोराना वीव्स अपने 144.89 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है. यह इश्यू 20 मई को खुलेगा और 22 मई को बंद होगा. इसमें 67.08 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कीमत 205 से 216 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी सूरत में अपनी चौथी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने और सामान्य खर्चों के लिए करेगी.  फिलहाल कंपनी की सूरत में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. 

एसएमई सेगमेंट में खुलने वाले शेयर 

3. डार क्रेडिट एंड कैपिटल लिमिटेड (Dar Credit and Capital Ltd)

डार क्रेडिट एंड कैपिटल आईपीओ के बदौलत 25.66 करोड़ रुपया जुटाना चाहती है.  इसका आईपीओ 21 मई को खोला  जाएगा और 23 मई को बंद कर दिया जाएगा. कंपनी ने अपने शेयर की  कीमत 57 से 60 रुपये की  रखी है.  इस आईपीओ की 28 मई को लिस्ट होने कि संभावना है.  

4. विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Victory Electric Vehicles International Ltd)

विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल का आईपीओ 21 मई को खुलेगा और 23 मई को बंद हो जाएगा. आईपीओ के लिस्ट होने कि संभावना 28 मई को है.  इसके  शेयर की  कीमत 72 रुपये तय की  गई है.  इस आईपीओ के जरिए कंपनी 40.66 करोड़ रुपये बटोरना चाहती है.  

Also Read: ISRO Launch Mission Fail: इसरो की 101वीं उड़ान में झटका,  EOS-09 लॉन्च मिशन हुआ फेल 

5. यूनाइटेड डेटा टेक सलूशनस (Unified Data-Tech Solutions)

 यूनाइटेड डेटा टेक सलूशनस की आईपीओ 22 मई को खुलने और 23 मई को बंद होने वाली है.  इसके शेयर की  कीमत 260 से 273 के बीच रखी गई है. कंपनी आईपीओ की  मदद से 144.7 करोड़ रुपया जुटाना चाहती है.  इसका आईपीओ 29 मई को लिस्ट किया जा सकता है.  

Also Read: Gold Price: सोना खरीदने का सुनहरा मौका, कीमतों में आई गिरावट, जानें क्या है ताजा अपडेट 

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel