IRCTC Aadhaar verification: अब IRCTC यूजर्स एक महीने में 12 नहीं बल्कि 24 टिकट तक बुक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका IRCTC प्रोफाइल और कम से कम एक यात्री का आधार से ऑथेंटिकेशन हुआ हो. अगर आपने अभी तक आधार से वेरिफिकेशन नहीं किया है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
स्टेप1 : www.irctc.co.in पर जाएं

स्टेप 2 : अपना यूजर आइडी और पासवर्ड से लॉगिन करें

स्टेप 3 : My Account पर क्लिक करे फिर Authenticate User सेलेक्ट करे

- Authenticate User पेज खुलेगा, जहाँ आपकी प्रोफाइल की जानकारी दिखाई देगी.
- आधार नंबर या वर्चुअल आईडी दर्ज करें और “Verify details and receive OTP” बटन पर क्लिक करें.
- आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें.
- सहमति (Consent) बॉक्स को ध्यान से पढ़ें और टिक करें.
- फिर Submit बटन पर क्लिक करें ताकि आधार से आपकी जानकारी प्रमाणित हो सके.

सफल ऑथेंटिकेशन होने पर स्क्रीन पर एक पुष्टिकरण संदेश (Confirmation Message) दिखाई देगा. अगर ऑथेंटिकेशन असफल होता है, तो एक चेतावनी संदेश (Alert Message) आएगा. ऐसी स्थिति में, यूजर्स से अनुरोध है कि वे दर्ज की गई जानकारी दोबारा जांचें और फिर से प्रयास करें.
क्या है नई सुविधा? (IRCTC Aadhaar verification)
- 12 टिकट तक: पहले की तरह बिना आधार ऑथेंटिकेशन के महीने में 12 टिकट बुक कर सकते हैं.
- 12 से 24 टिकट तक: अगर आप अपना IRCTC प्रोफाइल और कम से कम एक यात्री का आधार से ऑथेंटिकेशन कराते हैं, तो आप महीने में 24 टिकट तक बुक कर सकते हैं.
Also Read: कितनी संपत्ति के मालिक हैं दलाई लामा, जानिए उनकी कमाई के जरिए
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.