24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईआरसीटीसी और आईआरएफसी को नवरत्न का दर्जा, रेलवे की इन कंपनियों को बड़ा फायदा

IRCTC Navratna Status: आईआरसीटीसी और आईआरएफसी को नवरत्न का दर्जा मिला. भारत सरकार ने दोनों रेलवे उपक्रमों को यह प्रतिष्ठित दर्जा दिया है. इससे उनकी वित्तीय और परिचालन स्वायत्तता बढ़ेगी.

IRCTC Navratna Status: भारत सरकार ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) और भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) को नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम (Navratna CPSE) का दर्जा प्रदान किया है. इससे रेलवे के सभी सूचीबद्ध सात उपक्रम अब नवरत्न का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं. यह दर्जा मिलने से इन कंपनियों को वित्तीय और परिचालन स्वायत्तता में वृद्धि मिलेगी, जिससे वे तेज निर्णय ले सकेंगी और अधिक प्रभावी तरीके से काम कर सकेंगी.

IRCTC और IRFC का शानदार प्रदर्शन

रेल मंत्रालय के अधीन कार्यरत आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग, खानपान और पर्यटन सेवाएं प्रदान करता है. वित्त वर्ष 2023-24 में इसका सालाना कारोबार 4,270.18 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 1,111.26 करोड़ रुपये रहा. आईआरएफसी भारतीय रेलवे की अतिरिक्त बजटीय संसाधनों (EBR) की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बाजार से उधारी जुटाता है. वित्त वर्ष 2023-24 में इसका कुल कारोबार 26,644 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 6,412 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

रेलवे के सभी नवरत्न उपक्रम

रेलवे मंत्रालय के अनुसार, भारतीय रेलवे के 12 सार्वजनिक उपक्रमों में से 7 सूचीबद्ध हैं, और अब सभी को नवरत्न का दर्जा प्राप्त हो गया है.

  • IRCTC (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम)
  • IRFC (भारतीय रेलवे वित्त निगम)
  • RVNL (रेल विकास निगम लिमिटेड) – मई 2023
  • IRCON (इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड) – अक्टूबर 2023
  • RITES (राइट्स लिमिटेड) – अक्टूबर 2023
  • RailTel (रेलटेल कॉरपोरेशन) – अगस्त 2024
  • CONCOR (कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) – जुलाई 2014

नवरत्न का दर्जा क्यों महत्वपूर्ण है?

नवरत्न दर्जा मिलने से इन कंपनियों को अधिक वित्तीय स्वायत्तता मिलती है, जिससे वे निवेश और रणनीतिक फैसलों को स्वतंत्र रूप से ले सकती हैं. इससे बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) और राजस्व में वृद्धि होती है. सरकार के अनुसार, रेलवे उपक्रमों का कुल लाभ वित्त वर्ष 2023-24 में 11,780 करोड़ रुपये हो गया, जो 2020-21 के 7,015 करोड़ रुपये से 68% अधिक है. साथ ही, मार्च 2021 में इनका कुल बाजार पूंजीकरण 1.15 लाख करोड़ रुपये था, जो दिसंबर 2024 में 4.4 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें: Viral Video: सिर्फ 1 रुपये में VIP रूम! 5 रुपये में ब्रेकफास्ट, 25 में लंच और चाय-छाछ फ्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की बधाई

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर दोनों कंपनियों को बधाई देते हुए लिखा, “नवरत्न का दर्जा मिलने पर IRCTC और IRFC को बधाई. यह भारतीय रेलवे के विकास में एक और महत्वपूर्ण कदम है.” IRCTC और IRFC को नवरत्न का दर्जा मिलने से भारतीय रेलवे के सार्वजनिक उपक्रमों की वित्तीय सुदृढ़ता और परिचालन क्षमता में सुधार होगा. इससे भारतीय रेलवे को निवेश आकर्षित करने, विस्तार योजनाओं को तेज करने और यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: महिलाओं में बढ़ रही लोन लेने की होड़, 5 साल में 22% की सालाना बढ़ोतरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel