27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share Market: इजरायल-ईरान संघर्षविराम के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 600 अंक उछला

Share Market: इजरायल-ईरान संघर्षविराम की घोषणा के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई. सेंसेक्स 637 अंक चढ़ा, निफ्टी 208 अंक ऊपर खुला. तेल के दाम गिरे, एशियाई बाजार भी मजबूत रहे. अब बाजार की नजर US टैरिफ और FOMC मीटिंग पर है.

Share Market: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इजरायल और ईरान के बीच संघर्षविराम (Ceasefire) की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में भी राहत देखने को मिली, जिससे भारतीय बाजार में सकारात्मक रुख बना.

निफ्टी 50 इंडेक्स 208 अंकों की बढ़त के साथ 25,179.90 के स्तर पर खुला. यह 0.83% की तेजी है. वहीं, सेंसेक्स 637.82 अंकों की बढ़त के साथ 82,534.61 के स्तर पर खुला, यानी 0.78% की तेजी दर्ज की गई.

जानकार बोले ट्रंप की पहल से बाजार में लौटी राहत

बैंकिंग और मार्केट विशेषज्ञ अजय बग्गा ने ANI से कहा “भू-राजनीतिक संकट अब खत्म होता नजर आ रहा है. ट्रंप के इस ऐलान के बाद बाजारों में पॉजिटिव सेंटिमेंट लौटा है. क्रूड ऑयल में भी तेज गिरावट देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट्स इस शांति के कदम का स्वागत कर रहे हैं. डॉलर कमजोर हुआ है, सोना भी नीचे आया है और शेयर बाजारों में फिर से जोखिम लेने का माहौल बन गया है.”

हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा “अब निवेशकों की नजर जुलाई 9 की डेडलाइन पर है, जो अमेरिका के टैरिफ फैसलों से जुड़ी है. अगर इसमें राहत मिली, तो तेजी का रुख बना रह सकता है. वहीं, जुलाई 29-30 को होने वाली फेडरल रिजर्व की FOMC मीटिंग भी अहम है, जहां रेट कट की उम्मीद जताई जा रही है.”

बैंक, मिडकैप, स्मॉलकैप और मेटल शेयरों में बढ़त

ब्रॉडर मार्केट में भी सकारात्मक रुख देखा गया. निफ्टी 100 इंडेक्स 1% ऊपर रहा. मिडकैप इंडेक्स में 1.13% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.18% की उछाल दर्ज हुई. सेक्टर के लिहाज से बात करें तो, लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.

  • Nifty IT: 1.25% की बढ़त
  • Nifty PSU Bank: 1.75% की छलांग
  • Nifty Metal: 1.34% ऊपर

एशियाई बाजारों में भी दिखी मजबूती

केवल भारतीय ही नहीं, एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक असर नजर आया:

  • जापान का निक्केई 225: 1% से ज्यादा की तेजी
  • हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स: 2% की छलांग
  • दक्षिण कोरिया का कोस्पी: 2.86% ऊपर
  • ताइवान का वेटेड इंडेक्स: 1.85% की बढ़त

नजर रहेगी इन प्रमुख तारीखों पर

अब बाजार की नजर अगले बड़े ग्लोबल ट्रिगर पर है.

  • 9 जुलाई: US टैरिफ फैसले
  • 29-30 जुलाई: FOMC मीटिंग (US फेड रेट कट संभावनाएं)

Also Read: बंधन बैंक से लेकर NTPC तक, जानें मंगलवार को किन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel