23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Israeli Billionaires: ताकतवर इजरायल के पास कितने अरबपति?

Israeli Billionaires: इजरायल दुनिया का एक छोटा लेकिन ताकतवर देश है, जिसकी आर्थिक ताकत का बड़ा हिस्सा इसके अरबपतियों से जुड़ा है. ईयाल ओफर, इडान ओफर, टे़ड्डी सेगी जैसे प्रमुख उद्योगपति रियल एस्टेट, टेक और गेमिंग जैसे क्षेत्रों में अग्रणी हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के अरबपतियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो देश की वैश्विक आर्थिक ताकत को दर्शाती है.

Israeli Billionaires: दुनिया में इजरायल को एक ताकतवर देश के रूप में देखा जाता है, जिसकी कुल आबादी लगभग 1 करोड़ है, लेकिन इसकी सैन्य और आर्थिक शक्ति बड़े-बड़े देशों को भी चुनौती देती है. चाहे वह हमास के साथ युद्ध हो या हालिया ईरान-इजरायल संघर्ष, इजरायल ने हर बार मजबूत प्रतिक्रिया दी है. इस ताकत का एक बड़ा कारण इसकी मजबूत अर्थव्यवस्था और अरबपतियों की लंबी सूची है.

फोर्ब्स की सूची में इजरायली अरबपति

फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इजरायल के सबसे अमीर व्यक्ति ईयाल ओफर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 30.6 अरब डॉलर है. वह रियल एस्टेट और शिपिंग उद्योग से जुड़े हैं. उनके भाई इडान ओफर की संपत्ति 23.4 अरब डॉलर है और वह देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

  • ईयाल ओफर: रियल एस्टेट और शिपिंग उद्योग से जुड़े हैं. ये इजरायल के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी संपत्ति 30.6 अरब डॉलर है.
  • इडान ओफर: ये ईयाल ओफर के भाई और इजरायल के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इनकी संपत्ति 23.4 अरब डॉलर है.
  • दिमित्री बुखमान: ऑनलाइन गेम्स उद्योग में सक्रिय हैं, इनकी संपत्ति 9.8 अरब डॉलर है.
  • इगोर बुख़मान: दिमित्री के भाई हैं और वही उद्योग साझा करते हैं. इनकी कुल संपत्ति 9.8 अरब डॉलर है.
  • टेड्डी सेगी: सॉफ्टवेयर क्षेत्र से जुड़े हैं, इनकी संपत्ति लगभग 7.1 अरब डॉलर है.
  • यूरी मिलनर: टेक्नोलॉजी और निवेश के क्षेत्र में सक्रिय हैं और इनकी कुल संपत्ति 6.9 अरब डॉलर है.
  • आर्नोन मिलचन: हॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हैं. इनकी संपत्ति 6.5 अरब डॉलर है.
  • गिल श्वेड: साइबर सिक्योरिटी क्षेत्र के प्रमुख नाम हैं. इनकी कुल संपत्ति 6.1 अरब डॉलर है.
  • शारी एरिसन: समुद्री पर्यटन और क्रूज़ लाइन व्यवसाय से जुड़ी हैं. इनकी कुल संपत्ति 6.0 अरब डॉलर है.
  • माइकल फेडरमैन: डिफेंस और होटल उद्योग में कार्यरत हैं. इनके पास 5.7 अरब डॉलर की संपत्ति है.

यहूदी अरबपतियों का वैश्विक प्रभाव

इजरायल में यहूदियों की कुल जनसंख्या का लगभग 74% है. लेकिन, वैश्विक रूप से देखें, तो अमेरिका और कनाडा में भी बड़ी संख्या में यहूदी अरबपति रहते हैं. 2023 में फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में 267 यहूदी अरबपति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1.7 ट्रिलियन डॉलर थी.

इसे भी पढ़ें: Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट के Xbox डिवीजन में फिर छंटनी की आहट, कर्मचारियों पर नौकरी जाने का खतरा

इजरायल की आर्थिक रीढ़

इजरायल की आर्थिक ताकत सिर्फ अरबपतियों तक सीमित नहीं है. देश की तकनीक, रक्षा, बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में वैश्विक स्तर पर मजबूत उपस्थिति है. शीर्ष कंपनियों में बैंक लियुमि इजरायल, बैंक हैपोलिम और एलबिट सिस्टम जैसी कंपनियां शामिल हैं. ये संस्थान न केवल इजरायल की अर्थव्यवस्था को मजबूती देते हैं, बल्कि दुनिया में इसकी छवि को भी मजबूत बनाते हैं.

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ के बाद गौतम अदाणी का दूसरा बड़ा कदम, जगन्नाथ रथयात्रा में 40 लाख लोगों को फ्री में भोजन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel