23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ITC Hotels: बीएसई सेंसेक्स समेत 21 इंडेक्स से बाहर हो गए आईटीसी होटल्स शेयर, जानें क्यों

ITC Hotels Share News: आईटीसी होटल्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 74.35 लाख रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में बढ़ा है. कंपनी की कुल आमदनी 163.92 लाख रुपये रही, जबकि खर्च घटकर 64.56 लाख रुपये रह गया.

ITC Hotels Share News: आईटीसी (इंडियन टुबैको कंपनी लिमिटेड) से अलग हुई आईटीसी होटल्स के शेयरों को 5 फरवरी 2025 से बीएसई सेंसेक्स और अन्य 21 सूचकांकों से हटा दिया गया है. यह कदम अस्थायी रूप से इंडेक्स में शामिल किए जाने के बाद उठाया गया है, ताकि पैसिव फंड्स अपने पोर्टफोलियो को दोबारा संतुलित कर सकें.

जानें सेंसेक्स से क्यों हटे आईटीसी होटल्स के शेयर

शेयर बाजारों में 29 जनवरी 2025 को आईटीसी होटल्स के शेयरों की अलग से ट्रेडिंग शुरू हुई. शेयर ने लोअर सर्किट नहीं छुआ, जिससे कंपनी को बीएसई इंडेक्स से हटाने का फैसला लिया गया. 5 फरवरी से आईटीसी होटल्स के शेयर सेंसेक्स और बीएसई के सभी सूचकांकों से बाहर हो गए. शेयर का आखिरी बंद भाव 165 रुपये रहा, जो 4.2% की गिरावट को दर्शाता है. कुल 700 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ.

शेयरों की बिकवाली का असर

आईटीसी होटल्स के बीएसई इंडेक्स से हटने के कारण 400 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करनी पड़ी. निफ्टी इंडेक्स से हटने के बाद 700 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बिकवाली हो सकती है.

आईटीसी होटल्स का तिमाही वित्तीय प्रदर्शन

आईटीसी होटल्स ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही में 74.35 लाख रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 41.68 लाख रुपये था. यानी, कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी की कुल आय इस तिमाही में 163.92 लाख रुपये रही, जो एक साल पहले 160.27 लाख रुपये थी. इससे साफ होता है कि कंपनी की आय में मामूली वृद्धि हुई है. सबसे महत्वपूर्ण पहलू कंपनी का कुल खर्च है, जो पिछले साल की समान अवधि में 215.96 लाख रुपये था, लेकिन इस बार घटकर 64.56 लाख रुपये रह गया. खर्चों में आई इस गिरावट के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.

इसे भी पढ़ें: Repo Rate: होम लोन सस्ता होगा या नहीं? RBI शुक्रवार को करेगा ऐलान

आईटीसी होटल्स के निवेशकों के लिए आगे की रणनीति

विशेषज्ञों का मानना है कि इंडेक्स से हटाए जाने के कारण शेयरों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. हालांकि, कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए यह अवसर साबित हो सकता है. आईटीसी होटल्स के इंडेक्स से बाहर होने और शेयरों की बिकवाली के कारण अस्थायी दबाव देखा गया. लेकिन, कम खर्च और बेहतर मुनाफे के चलते इसका भविष्य सकारात्मक हो सकता है. निवेशकों को बाजार की चाल पर नजर रखनी चाहिए और निवेश से पहले गहन विश्लेषण करना चाहिए.

इसे पढ़ें: Gautam Adani: नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपये देंगे गौतम अदाणी, ‘मंगल सेवा’ की हुई शुरुआत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel