27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर महीने कितना कमाती है पाकिस्तानी जासूस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, कितनी है संपत्ति?

Jyoti Malhotra Net Worth: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसे उसके यूट्यूब चैनल Travel with Jo से हर महीने मोटी कमाई होती थी. वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती थी, जिससे उसे कमाई होती थी. गिरफ्तारी के बाद उनकी आय, ब्रांड डील्स और संपत्ति पर क्या असर पड़ा.

Jyoti Malhotra Net Worth: हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा एक लोकप्रिय ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर थीं, जो अपने चैनल Travel with Jo के जरिए भारत और पाकिस्तान सहित कई देशों की यात्रा से जुड़ी वीडियो शेयर करती थी. यूट्यूब और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी. लेकिन, भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद 17 मई, 2025 में उन पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप लगे, जिससे न सिर्फ उसकी छवि, बल्कि कमाई और नेटवर्थ पर भी गहरा असर पड़ा है.

यूट्यूब और सोशल मीडिया से होने वाली कमाई

ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल के 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एक ट्रैवल व्लॉगर के रूप में उनकी आय के कई स्रोत हैं.

  • यूट्यूब विज्ञापन (Ad Revenue): यूट्यूब पर प्रति 1,000 व्यूज पर 1–3 डॉलर (80–240 रुपये) तक की कमाई होती है. अगर ज्योति की औसतन हर वीडियो पर 50,000 व्यूज आते थे और वह महीने में 10 वीडियो पोस्ट करती थीं. इस हिसाब से उसकी मासिक व्यूज करीब 5 लाख तक हो सकती थी. इससे उसकी मासिक यूट्यूब आय 40,000 रुपये से 1,20,000 रुपये के बीच हो सकती है.
  • स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील्स: ट्रैवल व्लॉगर्स को ब्रांड्स की तरफ से ट्रैवल गियर, होटल, एयरलाइंस और ट्रैवल ऐप्स की स्पॉन्सरशिप मिलती है. एक मध्यम स्तर की इंफ्लुएंसर के रूप में ज्योति प्रति ब्रांड पोस्ट 20,000 रुपये से 50,000 रुपये तक चार्ज कर सकती है. यदि वह महीने में 2–3 स्पॉन्सर्ड डील करती है, तो यह राशि 40,000 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक हो सकती है.
  • कुल अनुमानित मासिक आय: उसकी कुल मासिक आय 80,000 रुपये से 2.7 लाख रुपये के बीच रही होगी. यह आंकड़ा अनुमान पर आधारित है और वीडियो पर दर्शकों की संख्या, CPM दर और प्रायोजकों पर निर्भर करता है.

ज्योति मल्होत्रा की नेटवर्थ का आकलन

अगर उसकी यूट्यूब और सोशल मीडिया से औसतन मासिक कमाई 1.5 लाख रुपये मानें और 3 साल के यूट्यूब करियर में उन्होंने 50% धन बचाया हो, तो उनकी अनुमानित बचत करीब 27 लाख रुपये तक हो सकती है. हालांकि, ट्रैवल व्लॉगिंग में यात्रा, उपकरण, संपादन और मार्केटिंग जैसे खर्च भी अधिक होते हैं.

  • अनुमानित नेटवर्थ: 15 लाख रुपये से 40 लाख रुपये के बीच यह आंकड़ा उसकी आय, खर्च, निवेश और जीवनशैली पर आधारित है. हिसार जैसे शहर में रहने वाली एक मध्यम वर्ग की व्लॉगर के लिए यह एक यथार्थवादी आंकड़ा माना जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप से ठग लिये गए इंजीनियर साहेब, निवेश के नाम पर 52 लाख का चूना

गिरफ्तारी के बाद संभावित आर्थिक असर

17 मई 2025 में ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा पुलिस ने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. उन पर आरोप है कि उन्होंने संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए WhatsApp, Telegram और Snapchat जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया.

  • उनकी गिरफ्तारी के बाद यूट्यूब चैनल की मॉनिटाइजेशन अस्थायी रूप से बंद की जा सकती है.
  • स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील रद्द हो सकती हैं.
  • उनकी संपत्ति की कानूनी जांच और संभवतः जब्ती भी हो सकती है.

इसका सीधा असर उनकी आय और नेटवर्थ पर पड़ेगा और संभावना है कि आने वाले समय में उनकी कुल संपत्ति में भारी गिरावट आए.

जासूसी के आरोप में करियर चौपट

ज्योति मल्होत्रा एक उभरती हुई डिजिटल क्रिएटर थीं, जिसकी यात्रा से जुड़ी सामग्री लाखों दर्शकों को आकर्षित करती थी. लेकिन पाकिस्तान की जासूसी जैसे गंभीर आरोपों के चलते उसका करियर, कमाई और छवि सब कुछ चौपट हो गया. यह मामला न सिर्फ सोशल मीडिया की शक्ति और जोखिम को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में कानून कितना कठोर हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को साथ देना तुर्किए को पड़ा भारी, गौतम अदाणी ने कर दिया स्ट्राइक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel