24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कराची का बाजार लहूलुहान, भारत के डर से भगदड़

Stock Market KSE 100: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कराची स्टॉक एक्सचेंज 1,200 अंकों से लुढ़का. TRF के हमले और भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है. IMF ने GDP ग्रोथ घटाई. दूसरी ओर, भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही और सेंसेक्स 80,000 के पार बंद हुआ, जिससे दोनों देशों के बाजारों में विपरीत रुझान दिखा.

Stock Market KSE 100: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पाकिस्तानी आतंकी संगठन टीआरएफ (The Resistance Front) की ओर से आतंकी हमले के बाद बुधवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE 100) पूरी तरह से लहूलुहान हो गया. इस आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से संभावित जवाबी कार्रवाई के डर से कराची के शेयर बाजार में भगदड़ मची रही है. कारोबार के आखिर में यह सूचकांक 1.02% या फिर 1,204.21 अंक गिरकर 117,226.15 अंक पर पहुंच गया.

पाकिस्तान में तनाव और खौफ का माहौल

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में तनाव और खौफ का माहौल साफ देखा जा रहा है. इसका सीधा असर पाकिस्तान के शेयर बाजार खासकर, कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE 100) पर पड़ा है, जो बुधवार को 1000 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा.

कराची के बाजार में गिरावट के कारण

  • पहलगाम आतंकी हमला: इसमें पाकिस्तानी आतंकियों की संलिप्तता सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों को कराची से निर्देश दिए गए थे.
  • भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई का डर: पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा है कि इस आतंकी हमले का भारत जवाबी सैन्य कार्रवाई कर सकता है.
  • आईएमएफ का निगेटिव आउटलुक: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान की GDP ग्रोथ का अनुमान 3% से घटाकर 2.6% कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: लग्जरी आइटम्स की खरीदारी पर नया टैक्स! 10 लाख से ज्यादा खर्च किए तो देना होगा TCS

भारतीय शेयर बाजार में सातवें दिन तेजी

शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार सातवें दिन तेजी जारी रही और प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 520 अंक उछलकर चार महीने में पहली बार 80,000 से ऊपर बंद हुआ. बाजार में तेजी की कमान आईटी और वाहन शेयरों ने संभाली. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 520.90 अंक यानी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 80,116.49 पर बंद हुआ. यह 18 दिसंबर के बाद इसका उच्चतम बंद स्तर है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 658.96 अंक यानी 0.82 प्रतिशत बढ़कर 80,254.55 पर पहुंच गया था. एनएसई निफ्टी 161.70 अंक यानी 0.67 प्रतिशत बढ़कर 24,328.95 पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर के लिए बढ़ेंगी फ्लाइटों की उड़ानें, पहलगाम अटैक के बाद डीजीसीए का निर्देश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel