24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन है वो केरल का कारोबारी, जो हेलिकॉप्टर से गया कार की डिलीवरी लेने?

Poland Moosa: कौन है वह केरल का परफ्यूम कारोबारी, जो हेलिकॉप्टर से कार की डिलीवरी लेने गया? उस कारोबारी का परफ्यूम 132 देशों में बिकता है. उनके पास रोल्स रॉयस, रेंज रोवर, G63 AMG जैसी कई लग्जरी कारें हैं. डिलीवरी के इस अनोखे अंदाज ने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया है.

Poland Moosa: आम तौर पर जब हम कोई चीज खरीदते हैं, तो या तो डिलीवरी घर तक आती है या फिर लोग खुद बाइक, कार या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाकर ले आते हैं. लेकिन, केरल के एक कारोबारी ने इस सोच को ही उलट दिया है. उन्होंने अपनी नई लग्जरी कार की डिलीवरी लेने के लिए किसी सड़क मार्ग का नहीं, बल्कि सीधे हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया और अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है.

कौन हैं पोलैंड मूसा?

जिस शख्स की चर्चा हो रही है, उनका नाम है पोलैंड मूसा है, जिन्हें लोग मूसा हाजी के नाम से भी जानते हैं. मूसा केरल के रहने वाले हैं और फ्रेगरेंस वर्ल्ड नाम की एक इंटरनेशनल परफ्यूम कंपनी के मालिक हैं. उनके ब्रांड के 4,000 से ज्यादा परफ्यूम प्रोडक्ट्स आज दुनिया के 132 देशों में बिकते हैं. उनका कारोबार मुख्यतः दुबई में फैला हुआ है और यहीं से उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल भी झलकती है.

कौन-सी कार लेने पहुंचे थे मूसा?

इस साल मई में मूसा ने बेंटले बेंटायगा EWB खरीदी, जो एक सुपर लग्जरी SUV है. कार की डिलीवरी लेने वे खुद हेलीकॉप्टर से पहुंचे. डिलीवरी का नजारा भी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. वह नीले कपड़े में ढकी एक बेंटायगा के पास गए और जब उस कपड़े को हटाया, तो सामने आई एक रोज गोल्ड शेड में चमचमाती नई SUV. यह पल कैमरे में कैद हुआ और देखते ही देखते वायरल हो गया.

SUV के साथ आया VIP काफिला

मूसा के इस शानदार मूवमेंट को और खास बना दिया उनका काफिला. वीडियो में दिखता है कि हेलीकॉप्टर से उतरने से पहले उनका एक काफिला मैदान में पहुंचता है, जिसमें तीन लग्जरी SUV शामिल हैं. इनमें एक रेंज रोवर, एक लैंड रोवर डिफेंडर 110 और एक टोयोटा लैंड क्रूजर शामिल है.

लग्जरी कारों का शौक

बेंटायगा के अलावा मूसा के पास कई शानदार कारें हैं. उनकी रोल्स रॉयस कलिनन SUV, रेंज रोवर वोग, G63 AMG और लेक्सस LX600 जैसी कारें उनके कलेक्शन का हिस्सा हैं. हालांकि, इनका ज़्यादातर हिस्सा दुबई में स्थित है.

इसे भी पढ़ें: बाजार में आ गया ‘राजनाथ आम’, नहीं जानते भारत के लोग किसने रखा नाम

इंटरनेट पर छाया वीडियो

हेलीकॉप्टर से कार लेने का यह अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आया. वीडियो वायरल होने के बाद मूसा को लग्जरी लाइफस्टाइल का नया आइकॉन कहा जा रहा है. लोग हैरान भी हैं और तारीफ भी कर रहे हैं कि भारत में कोई कारोबारी ऐसा भी है, जो अपनी मेहनत की कमाई को इतनी स्टाइल से सेलिब्रेट करता है.

इसे भी पढ़ें: 174 किलो का ‘कोहेनूर’, बकरीद के बाजार का सबसे महंगा बकरा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel