23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khabar Khazana: व्यापार बंदी के बावजूद पाकिस्तान ने की नापाक हरकत, तीसरे देश के जरिए भारत से मंगाया सामान

Khabar Khazana: भारत-पाक व्यापार बंदी के बावजूद पाकिस्तान ने मई 2025 में भारत से 1.5 करोड़ डॉलर का आयात किया. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तान ने पिछले 11 महीनों में भारत से 21.15 करोड़ डॉलर का आयात किया, जो तीन साल में सबसे अधिक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह व्यापार तीसरे देश के माध्यम से किया गया. पहलगाम हमले के बाद भारत ने व्यापार बंद कर दिया था, लेकिन दोनों देशों के बीच अप्रत्यक्ष रूप से व्यापार जारी रहा.

Khabar Khazana: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान के होने वाले द्विपक्षीय कारोबार और सीमाओं को बंद कर दिया गया. लेकिन, खबर है कि भारत-पाकिस्तान के बीच संक्षिप्त सैन्य कार्रवाई के बावजूद दोनों देशों के बीच मई में कारोबार जारी रहा. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार तीसरे देश के माध्यम से जारी रहा.

पाकिस्तान ने किया 21.15 करोड़ डॉलर का आयात

पाकिस्तान में अंग्रेजी में प्रकाशित होने वाले अखबार ‘डॉन’ ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के आंकड़ों का हवाले से खबर दी है. डॉन की खबर में बताया गया है, ”आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि भारत से आयात पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के जुलाई-मई के दौरान तीन साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया. इसने बताया कि पिछले वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में भारत से आयात कुल 21.15 करोड़ डॉलर रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 20.7 करोड़ डॉलर और वित्त वर्ष 2022-23 में 19 करोड़ डॉलर से अधिक था.”

मई 2025 में 1.5 करोड़ डॉलर का आयात

रिपोर्ट में कहा गया है कि अकेले मई 2025 में आयात 1.5 करोड़ डॉलर रहा, जो पिछले साल इसी महीने के 1.7 करोड़ डॉलर से थोड़ा कम था. हालांकि, भारत को पाकिस्तान का निर्यात नगण्य रहा. हालांकि, मई 2025 के पहले सप्ताह में भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय संघर्ष छिड़ा था.

2019 से प्रभावित है भारत-पाक का व्यापार

रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2022-23 में निर्यात क्रमशः 34.4 लाख डॉलर और 3.3 लाख डॉलर रहा, जो द्विपक्षीय व्यापार की अत्यधिक एकतरफा प्रकृति को उजागर करता है. पाकिस्तान और भारत के बीच औपचारिक व्यापार संबंध 2019 से प्रभावित हैं.

इसे भी पढ़ें: त्रिनिदाद को क्या बेचता और खरीदता है भारत, पीएम मोदी की यात्रा कितना होगा फायदा

पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के व्यापार निलंबित

हालांकि, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इस आतंकी हमले के बाद भारत ने कई कदम उठाए. इनमें अटारी भूमि-पारगमन चौकी को तत्काल बंद करना भी शामिल था, जिसका इस्तेमाल कुछ प्रकार के सामानों की आवाजाही के लिए किया जाता था. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने भी घोषणा की, ‘भारत के साथ सभी व्यापार, जिसमें पाकिस्तान के माध्यम से किसी भी तीसरे देश के साथ व्यापार भी शामिल है, तत्काल निलंबित किया जाता है.’

इसे भी पढ़ें: Masaledar Golgappa: गोलगप्पे की तरह क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले सावधान, 15 जुलाई से नियम बदलने जा रहा एसबीआई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel