Kisan Samachar: बिहार सरकार लगातार राजस्व बढ़ाने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नए-नए नवाचार कर रही है. इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत मशरूम उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए 4 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है. इस योजना से मशरूम उत्पादक समूहों को मजबूती मिलेगी.

इस स्कीम के तहत प्राइवेट सेक्टर से जुड़ी सभी यूनिट्स को वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिनमें विभिन्न प्रकार की खाद निर्माण इकाइयाँ और उत्पादन यूनिट्स शामिल हैं.
मशरूम उत्पादन और कंपोस्ट यूनिट की यूनिट कॉस्ट 30 लाख रुपये निर्धारित की गई है, जिस पर 40% यानी 12 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा. स्पॉन यूनिट की लागत 20 लाख रुपये निर्धारित है, जिस पर 40% यानी 8 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी. छोटे पैमाने पर उत्पादन के लिए 2 लाख रुपये की यूनिट कॉस्ट पर 50% यानी 1 लाख रुपये प्रति यूनिट अनुदान दिया जाएगा.

Kisan Samachar: किसान को DBT पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा और आवेदन ऑनलाइन करना होगा. चयन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे और इच्छुक किसान समय पर लाभ ले सकें.
आवेदन के लिए आधार कार्ड और जमीन की रसीद आदि दस्तावेज आवश्यक होंगे. इस योजना का लाभ बिहार राज्य के किसान ही उठा सकते हैं. इच्छुक किसान एकीकृत बागवानी मिशन के तहत आवेदन कर सकते हैं.

किसान बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Also Read : आज आधी रात के बाद होने वाला है बड़ा बदलाव, 1 जुलाई 2025 से बदल जाएंगे 10 अहम नियम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.