24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी, कहां-कहां से होती है कमाई?

Athiya Shetty Net Worth: अथिया शेट्टी, केएल राहुल की पत्नी और एक अभिनेत्री हैं. उनकी कुल संपत्ति करोड़ों में है. वह फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से मोटी कमाई करती हैं. फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़ी ब्रांड्स के साथ उनके कई बड़े कॉन्ट्रैक्ट हैं.

Athiya Shetty Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं, लेकिन उनकी कमाई और संपत्ति चौंकाने वाली है. अथिया फिल्म स्टार सुनील शेट्टी की बेटी हैं, और उन्होंने अपने करियर में एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई की है. आइए, उनकी संपत्ति और कमाई के बारे में जानते हैं.

अथिया शेट्टी की कुल संपत्ति

2024 तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अथिया शेट्टी की कुल संपत्ति लगभग 35 करोड़ रुपये से 45 करोड़ रुपये आंकी गई है. उनकी इनकम के मुख्य स्रोत फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया प्रमोशन और रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट से आते हैं.

फिल्मों से कमाई कितनी होती है?

  • अथिया ने 2015 में हीरो फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
  • उसके बाद मुबारकां और मोतीचूर चकनाचूर जैसी फिल्मों में नजर आईं.
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह प्रति फिल्म 1-2 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं.
  • फिल्मों में सक्रियता कम होने के बावजूद वह अपने फैशन सेंस और ब्रांड अपील के कारण चर्चा में रहती हैं.

ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई

  • अथिया कई अंतरराष्ट्रीय और देसी ब्रांड्स का चेहरा रही हैं.
  • Maybelline, Nykka, Label Ritu Kumar, John Jacobs जैसे फैशन और ब्यूटी ब्रांड्स के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट रहे हैं.
  • वह एक एंडोर्समेंट के लिए लगभग 30 लाख –50 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

सोशल मीडिया से करोड़ों की कमाई

  • इंस्टाग्राम पर अथिया के लाखों फॉलोअर्स हैं.
  • एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए वह 8 लाख–10 लाख रुपये तक लेती हैं.
  • सोशल मीडिया पर उनकी स्टाइलिश इमेज और फिटनेस रील्स को ब्रांड्स प्रमोशन के लिए खूब पसंद करते हैं.
  • प्रॉपर्टी और इनवेस्टमेंट
  • अथिया मुंबई के पाली हिल इलाके में एक शानदार लग्जरी अपार्टमेंट की मालकिन हैं.
  • उन्होंने रियल एस्टेट में भी इन्वेस्टमेंट किया है. उनकी कुल प्रॉपर्टी वैल्यू 15 करोड़ रुपये से ज्यादा मानी जाती है.
  • शादी के बाद केएल राहुल के साथ वह कई शहरों में रियल एस्टेट में इन्वेस्ट कर चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें: फेडरल रिजर्व के चीफ जेरोम पॉवेल पर हमलावर हुए डोनाल्ड ट्रंप, करेंगे बर्खास्त?

शादी के बाद बढ़ी ब्रांड वैल्यू

2023 में केएल राहुल से शादी के बाद अथिया शेट्टी की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ है. अब वो एक ग्लैमरस पावर कपल के रूप में देखी जाती हैं, जिससे उन्हें बड़े ब्रांड्स से ज्यादा ऑफर मिलने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें: कौन है वो लेडी डॉन, जो पिस्टल की है शौकीन! खौफ से घर छोड़ रहे लोग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel