Kumar Vishwas Fees: डॉ. कुमार विश्वास नाम ही काफी है. एक ऐसा कवि जो सिर्फ मंच पर शेर नहीं पढ़ता, बल्कि दिलों पर राज करता है. प्यार, इंकलाब, जिंदगी और अब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कथा इनकी आवाज़ में हर भाव अपने चरम पर होता है. कुमार विश्वास की कविताएं नई पीढ़ी के लिए किसी थेरपी से कम नहीं हैं. कॉलेज फेस्ट से लेकर इंटरनेशनल कवि सम्मेलन तक, हर जगह इनकी डिमांड टॉप पर है. कार्यक्रमों में श्रोताओं की लाइनें देखिए तो लगेगा कोई फिल्म स्टार आ रहा है. लेकिन ये स्टार सिर्फ चमक नहीं, गहराई भी लेकर आता है.

कुमार विश्वास की “रामकथा” कोई साधारण प्रवचन नहीं है. ये रामायण की कहानी है, लेकिन उनकी नजर से. इसमें तुलसीदास हैं, कबीर हैं, गांधी हैं और आज का युवा भी. कुमार विश्वास जब रामकथा कहते हैं, तो शब्दों में सिर्फ भक्ति नहीं, विवेक और वैचारिक शक्ति भी होती है. लोग घंटों बैठकर सुनते हैं, आंखों में आंसू और चेहरे पर मुस्कान लेकर जाते हैं.
अब सीधे मुद्दे की बात कुमार विश्वास की फीस कितनी है?

- भारत में एक सामान्य कवि सम्मेलन के लिए: 8 लाख से 15 लाख रुपये
- इंटरनेशनल इवेंट्स (USA, UK, UAE वगैरह): 20 लाख से 30 लाख रुपये (प्लस ट्रैवल, स्टे, और VVIP सुविधाएं)
- स्पेशल मोटिवेशनल या कॉरपोरेट प्रोग्राम्स: 10 लाख रुपये से ऊपर
रामकथा की फीस (Fees for Ram Katha)
- भारत में रामकथा के लिए फीस: 15 लाख से 25 लाख रुपये
- विदेशों में रामकथा (अमेरिका, कनाडा, दुबई आदि): 30 लाख से 50 लाख रुपये
- (इसके अलावा बिजनेस क्लास टिकट, 5 स्टार स्टे, सुरक्षा व्यवस्था, और आयोजकों की जिम्मेदारी तय होती है)
इतनी कमाई और शोहरत के बाद भी कुमार विश्वास टैक्स देने में सबसे आगे हैं. हर इवेंट की बाकायदा इनवॉइस बनती है, जीएसटी के साथ पेमेंट होता है, और इनकम टैक्स पूरा दिया जाता है.\
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.