24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं लॉरेन सांचेज, जिनसे शादी करने जा रहे 61 साल के जेफ बेजोस? कितनी है संपत्ति

Lauren Sanchez Net Worth: 61 साल के अमेजन संस्थापक जेफ बेजोस 55 वर्षीय पत्रकार और उद्यमी लॉरेन सांचेज से शादी करने जा रहे हैं. लॉरेन की नेटवर्थ 30-50 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. उनके पिता फ्लाइट इंस्ट्रक्टर थे. शादी 28 जून 2025 को इटली के वेनिस में होगी, जिसमें एलन मस्क समेत 200 से अधिक वीवीआईपी मेहमान शामिल हो सकते हैं. शादी का अनुमानित खर्च 5000 करोड़ रुपये है. बेजोस की कुल संपत्ति करीब 222 बिलियन डॉलर है.

Lauren Sanchez Net Worth: ऑनलाइन रोजमर्रा की वस्तु बेचने वाली अमेरिकी कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 61 साल की उम्र में शादी करने जा रहे हैं. जेफ बेजोस जिस महिला से शादी करने जा रहे हैं, उनका नाम लॉरेन सांचेज है. लॉरेन सांचेज की उम्र भी करीब 55 साल की है. लॉरेन सांचेज पेशे से पत्रकार हैं, जिन्होंने गुड मॉर्निंग अमेरिका और द व्यू जैसे टीवी शो में काम किया है, लेकिन वे एक महिला उद्यमी भी हैं. उनके खुद की प्रोडक्श कंपनी है, जिसका नाम एडवेंचर एंड फेलोशिप है. इसके अलावा, लॉरेन सांचेज जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी में सक्रिय रूप से शामिल हैं. हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि जिस लॉरेन सांचेज से जेफ बेजोस शादी करने जा रहे हैं, उनके पास कितनी संपत्ति है?

क्या करते हैं लॉरेन सांचेज के पिता

लॉरेन सांचेज के पिता का नाम टेड सांचेज है. मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि लॉरेन सांचेज के पिता टेड सांचेज पेशे से फ्लाइट इंस्ट्रक्टर और मैकेनिक थे. इसी से वे अपने परिवार का भरण-पोषण किया करते थे.

लॉरेन सांचेज के पास कितनी है संपत्ति

मीडिया की रिपोर्ट्स में अनुमानों के आधार पर बताया जा रहा है कि लॉरेन सांचेज की नेटवर्थ लगभग 30-50 मिलियन डॉलर के बीच हो सकती है, जो उनकी पत्रकारिता, प्रोडक्शन कंपनी और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों से आई है. हालांकि, यह आंकड़ा अनौपचारिक है और उनकी संपत्ति जेफ बेजोस की 222 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ की तुलना में काफी कम है.

जेफ बेजोस के पास कितनी है संपत्ति

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, अमेजन के संस्थापक 2025 में जेफ बेजोस की कुल संपत्ति करीब 222 बिलियन डॉलर यानी करीब 18.5 लाख करोड़ रुपये है. उनकी संपत्ति का मुख्य स्रोत अमेजन कंपनी के शेयर हैं, जिसके संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इसके अलावा, उनकी स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन और वाशिंगटन पोस्ट में निवेश भी उनकी दौलत बढ़ाते हैं. हाल ही में अमेजन के शेयरों में 40% से अधिक की वृद्धि ने उनकी संपत्ति को और बढ़ाया. बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, पहले स्थान पर एलन मस्क हैं.

इसे भी पढ़ें: Dixon Tech Share Price: टारगेट फिक्स होते झट उछल गया कंपनी का शेयर, 1 साल में 80.44% रिटर्न

जेफ बेजोस की शादी में कितना होगा खर्च

जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी 24-28 जून 2025 के बीच इटली के वेनिस में होने वाली है, जिसे सदी की सबसे भव्य शादी माना जा रहा है. इस शादी में एलन मस्क और किम कार्दशियन जैसे 200 से अधिक वीवीआईपी मेहमान शामिल हो सकते हैं. इस शादी का कुल अनुमानित खर्च 5000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: व्हाइट हाउस से डोनाल्ड ट्रंप ने फिर पीटा ढिंढोरा, ‘भारत के साथ करेंगे बेहतरीन ट्रेड डील’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel