Kotak Securities: भारत की जानी-मानी ब्रोकरेज कंपनी कोटक सिक्योरिटीज ने एक नया लर्निंग प्लेटफॉर्म शुरू किया है जिसका नाम है “कोटक स्टॉकशाला”. यह एक मुफ्त और बहुभाषी (अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध) प्लेटफॉर्म है, जो शेयर बाजार और निवेश की जानकारी सरल और आसान भाषा में लोगों तक पहुंचाता है.
यह प्लेटफॉर्म किसके लिए है?
कोटक स्टॉकशाला उन सभी लोगों के लिए है जो नए हैं और शेयर बाजार के बारे में सीखना चाहते हैं.
जो पहले से निवेश या ट्रेडिंग कर रहे हैं, लेकिन अपनी जानकारी और मजबूत करना चाहते हैं.
सीखने के दो आसान तरीके
कोटक स्टॉकशाला पर आप दो तरीकों से शेयर बाजार की जानकारी ले सकते हैं.
वीडियो कोर्स
यहां आपको तीन अलग-अलग कोर्स मिलेंगे. हर कोर्स में छोटे-छोटे वीडियो चैप्टर हैं, जिन्हें देखकर आप स्टेप-बाय-स्टेप शेयर बाजार के बारे में सीख सकते हैं. ये वीडियो अभी हिंग्लिश (हिंदी और इंग्लिश का मिलाजुला रूप) में हैं. जल्द ही ये पूरा इंग्लिश में भी उपलब्ध होंगे.
टेक्स्ट कोर्स
इसमें 5 बड़े कोर्स दिए गए हैं. ये कोर्स 200 से ज्यादा छोटे और आसान चैप्टर में बंटे हुए हैं. आप इन्हें हिंदी या इंग्लिश में पढ़ सकते हैं. भविष्य में इन कोर्स को अन्य भारतीय भाषाओं में भी लाया जाएगा.
क्यों है कोटक स्टॉकशाला जरूरी?
आज भारत में करोड़ों लोग डिमैट अकाउंट खोलकर शेयर बाजार से जुड़ चुके हैं. मार्च 2025 तक भारत में 4.92 करोड़ से ज्यादा सक्रिय डिमैट अकाउंट हो चुके हैं.
लेकिन बहुत सारे लोगों को सही जानकारी नहीं मिल पाती जैसे कि
- शेयर बाजार कैसे काम करता है?
- कब निवेश करना चाहिए?
- जोखिम कैसे समझें और संभालें?
कोटक स्टॉकशाला इसी कमी को पूरा करता है. यह लोगों को सटीक, भरोसेमंद और आसान भाषा में जानकारी देता है ताकि वे सोच-समझकर निवेश कर सकें.
कंपनी के CEO ने क्या कहा?
कोटक सिक्योरिटीज के MD और CEO श्रीपाल शाह ने इस प्लेटफॉर्म के बारे में कहा
“अगर आप आर्थिक रूप से मजबूत बनना चाहते हैं, तो उसकी शुरुआत जानकारी से होती है. कोटक स्टॉकशाला हमारा नया प्रयास है जिससे हम हर भारतीय को निवेश की सही और आसान शिक्षा देना चाहते हैं. हमारा लक्ष्य है कि हम जटिल बातों को आसान और मजेदार चैप्टर में बदलें, ताकि कोई भी व्यक्ति आत्मविश्वास के साथ निवेश कर सके.”
कहां से एक्सेस कर सकते हैं?
कोटक स्टॉकशाला, कोटक नियो ऐप पर उपलब्ध है.
वहां से आप वीडियो और टेक्स्ट दोनों कोर्स फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.