24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LIC Jeevan Shiromani Policy: LIC की इस धांसू स्कीम में करोड़ों का फायदा, बस 4 साल भरें प्रीमियम और पाएं 1 करोड़ तक का बेनिफिट

LIC Jeevan Shiromani Policy: LIC की जीवन शिरोमणि पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड, इंडिविजुअल और सेविंग्स प्लान है. यानी इसका शेयर मार्केट से कोई लेना-देना नहीं है, और ये पूरी तरह से गारंटी के साथ पैसा देता है. इसमें कवर भी मिलता है और निवेश पर मुनाफा भी.

LIC Jeevan Shiromani Policy: LIC यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया नाम सुना ही होगा. ये कंपनी हर वर्ग के लिए बीमा योजनाएं लाती है. लेकिन आज हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं, वो थोड़ी खास है. नाम है ‘जीवन शिरोमणि’, और ये पॉलिसी उन लोगों के लिए बनी है जो बड़े लेवल पर निवेश करना चाहते हैं और साथ ही सुरक्षा भी चाहते हैं.

क्या है जीवन शिरोमणि पॉलिसी?

LIC की जीवन शिरोमणि पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड, इंडिविजुअल और सेविंग्स प्लान है. यानी इसका शेयर मार्केट से कोई लेना-देना नहीं है, और ये पूरी तरह से गारंटी के साथ पैसा देता है. इसमें कवर भी मिलता है और निवेश पर मुनाफा भी.

सिर्फ 4 साल प्रीमियम भरो, जिंदगी भर फायदे लो

इस पॉलिसी में प्रीमियम भरने की टेंशन भी कम है. आपको सिर्फ चार साल तक प्रीमियम भरना होता है, और फिर आराम से बैठ जाइए, क्योंकि पैसा तो आपको टाइम-टाइम पर वापस मिलता रहेगा.

उदाहरण के लिए,
अगर आप हर महीने ₹94,000 भरते हैं, तो चार साल में लगभग ₹45 लाख का प्रीमियम हो जाता है.लेकिन मैच्योरिटी पर आपको इससे कई गुना ज्यादा फायदा मिलता है.

कम से कम 1 करोड़ का सम एश्योर्ड

इस स्कीम में मिनिमम सम एश्योर्ड ₹1 करोड़ से शुरू होता है. यानी आपकी पॉलिसी की वैल्यू इससे नीचे नहीं होगी. और मजेदार बात ये है कि अधिकतम लिमिट की कोई सीमा नहीं है. आप जितना चाहें निवेश कर सकते हैं.

कौन ले सकता है ये पॉलिसी?

  • कम से कम उम्र: 18 साल
  • ज्यादा से ज्यादा उम्र इस पर निर्भर करती है कि आप कितने साल की पॉलिसी लेना चाहते हैं:
पॉलिसी टर्मअधिकतम आयु
14 साल55 साल
16 साल51 साल
18 साल48 साल
20 साल45 साल

ये मनी बैक प्लान है, यानी बीच-बीच में पैसे मिलते रहेंगे

जीवन शिरोमणि को ‘मनी बैक पॉलिसी’ भी कहा जाता है. इसका मतलब है कि आपको पूरे पैसे अंत में नहीं मिलते, बल्कि बीच-बीच में आपकी जेब भी गर्म होती रहती है.

टर्म वाइज कितना पैसा कब मिलेगा?

  • 14 साल की पॉलिसी: 10वें और 12वें साल मूल राशि का 30-30 प्रतिशत
  • 16 साल की पॉलिसी: 12वें और 14वें साल मूल राशि का 35-35 प्रतिशत
  • 18 साल की पॉलिसी: 14वें और 16वें साल मूल राशि का 40-40 प्रतिशत
  • 20 साल की पॉलिसी: 16वें और 18वें साल मूल राशि का 45-45 प्रतिशत

बाकी बची राशि और बोनस आपको मैच्योरिटी पर एक साथ मिल जाते हैं।

Critical Illness Benefit भी मिलता है

इस पॉलिसी में 15 गंभीर बीमारियों के लिए क्रिटिकल इलनेस कवर भी शामिल है. यानी अगर पॉलिसीधारक को कोई बड़ी बीमारी हो जाती है, तो LIC इलाज के लिए एकमुश्त रकम भी देती है.

बोनस का भी फायदा

जीवन शिरोमणि एक Participating Plan है, यानी कंपनी जब मुनाफा कमाएगी तो उसका एक हिस्सा बोनस के रूप में आपको भी मिलेगा. यह मैच्योरिटी पर जुड़कर आपकी कुल राशि को और बढ़ा देता है.

कुल मिलाक अगर आपकी कमाई अच्छी है और आप चाहते हैं कि एक सुरक्षित और रिटर्न देने वाला निवेश आपके पास हो, तो LIC की जीवन शिरोमणि पॉलिसी एक शानदार ऑप्शन है. प्रीमियम थोड़ा ज्यादा है, लेकिन रिटर्न उससे भी ज्यादा शानदार मिलते हैं.

Also Read: पंडित जवाहरलाल नेहरू को प्रधानमंत्री बनने के बाद कितनी सैलरी मिलती थी

Also Read: आधा भारत नहीं जानता सैलरी में बचत का तरीका, जान लिया तो बचा लेगा लाखों रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel