24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Liquor Price Hike: महाराष्ट्र में देसी से विदेशी तक, सब महंगे, जानिए अब 180ml बोतल कितने की मिलेगी

Liquor Price Hike: महाराष्ट्र सरकार ने शराब पर टैक्स बढ़ा दिया है, जिससे देसी और विदेशी शराब की कीमतें 40% तक बढ़ गई हैं. IMFL, देसी और प्रीमियम ब्रांड सभी महंगे हुए हैं. इससे कंपनियों की कमाई पर असर पड़ेगा, लेकिन बियर-वाइन कंपनियों के शेयर चढ़े हैं.

Liquor Price Hike: महाराष्ट्र सरकार ने शराब पर टैक्स की दरें बढ़ा दी हैं. जिससे शराब की खुदरा कीमतों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है. इसका असर शराब की बिक्री, कंपनियों की कमाई और उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता दिख रहा है.

अब कितनी महंगी मिलेगी शराब

राज्य सरकार द्वारा जारी नए टैक्स स्लैब के बाद शराब की खुदरा कीमतें कुछ इस तरह तय हुई हैं (180 मिली के लिए)

  • देशी शराब – ₹80
  • महाराष्ट्र मेड लिकर (MLL) – ₹148
  • IMFL (भारतीय निर्मित विदेशी शराब) – ₹205
  • विदेशी प्रीमियम ब्रांड – ₹360

यानी अब एक सामान्य पीने वाले को भी अपनी पसंदीदा बोतल के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे.

एक्साइज ड्यूटी में बड़ा बदलाव

नए फैसले के तहत भारत में बनी विदेशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी को लागत के मुकाबले 3 गुना से बढ़ाकर 4.5 गुना कर दिया गया है. IMFL पर डेढ़ प्रतिशत की सीधी बढ़ोतरी हुई है, जबकि देसी शराब पर टैक्स को ₹180 से बढ़ाकर ₹205 प्रति बल्क लीटर कर दिया गया है. हालांकि, महाराष्ट्र में बनी शराब को इस टैक्स बढ़ोतरी से बाहर रखा गया है, जिससे स्थानीय निर्माताओं को राहत मिली है.

शराब कंपनियों पर पड़ेगा EPS का दबाव

इस टैक्स बढ़ोतरी का असर सिर्फ ग्राहकों पर ही नहीं, बल्कि शराब कंपनियों की कमाई और मुनाफे (EPS) पर भी पड़ेगा. यूनाइटेड स्पिरिट्स की कुल बिक्री में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी करीब 20-22% है. जानकारों के अनुसार EPS में 6-8% तक की गिरावट आ सकती है. रेडिको खेतान की कुल बिक्री में महाराष्ट्र का योगदान 7-8% है, जिसके EPS पर 2-3% का असर अनुमानित है.

बियर और वाइन कंपनियों के शेयर रॉकेट

  • इस बीच कुछ कंपनियों के शेयरों में तेज़ उछाल देखने को मिला, खासकर उन कंपनियों के जो बियर और वाइन बना रही हैं.
  • GM Breweries Ltd के शेयरों में 20% तक की तेजी आई और यह ₹852.60 तक पहुंच गया.
  • Sula Vineyards Ltd के शेयरों में 13% की उछाल देखने को मिली और यह ₹335.45 तक चला गया.

ब्रिटिश बियर सस्ती, मगर राज्य में शराब महंगी

हाल ही में भारत-ब्रिटेन FTA के तहत ब्रिटिश बियर पर 75% तक आयात शुल्क घटाया गया था, जिससे उसकी कीमत में भारी गिरावट आने की उम्मीद थी. लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार के इस निर्णय से स्थानीय बाजार में शराब की कीमतें उल्टी दिशा में जा रही हैं.

Also Read: घुड़सवारी की शौकीन राजकुमारी, पति को Instagram पर दिया तलाक, इतनी संपत्ति की मालकिन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel