24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CNG Price Hike: LPG के बाद अब CNG भी महंगी, जानिए किस शहर में हुआ बड़ा बदलाव

CNG Price Hike: मुंबई में 9 अप्रैल से CNG और PNG के दाम बढ़ गए हैं. CNG अब ₹79.50/kg और PNG ₹49/unit हो गई है. छह महीने में चौथी बार बढ़ोतरी हुई है। LPG सिलेंडर भी महंगा हुआ है, जिससे आम आदमी की जेब पर और बोझ बढ़ा है.

CNG Price Hike: मुंबई वालों, तैयार हो जाइए! 9 अप्रैल से मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में CNG और PNG महंगी हो गई है. अब CNG की कीमत बढ़कर ₹79.50 प्रति किलो हो गई है यानी ₹1.50 की सीधी छलांग. वहीं, पाइपलाइन से मिलने वाली रसोई गैस (PNG) भी ₹1 महंगी होकर अब ₹49 प्रति यूनिट हो गई है.

6 महीने में चौथी बार CNG महंगी

CNG यूज़ करने वालों के लिए ये झटका नया नहीं है. बीते 6 महीनों में ये चौथी बार है जब इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. नवंबर में दो बार दाम बढ़े, फिर दिसंबर में एक बार और अब अप्रैल में फिर से. इससे पहले 1 फरवरी को ऑटो और टैक्सी वालों की जेब भी ढीली हुई थी जब किराया ₹3 बढ़ाया गया था. वजह वही—तेल और गैस की बढ़ती कीमतें.

फिर भी MGL की दलील—‘बाकियों से सस्ती है’

CNG और PNG की सप्लाई करने वाली कंपनी Mahanagar Gas Limited (MGL) ने बढ़ोतरी पर सफाई दी है. उनका कहना है कि घरेलू गैस के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की हालत की वजह से दाम बढ़ाने पड़े. हालांकि, कंपनी ये भी कह रही है कि “CNG अभी भी पेट्रोल से 47% और डीजल से 12% सस्ती है.”

5 लाख गाड़ियां दौड़ रही हैं गैस पर

MMR में MGL के 358 CNG स्टेशन हैं और करीब 5 लाख प्राइवेट गाड़ियां CNG पर चलती हैं. वहीं, 3 लाख से ज़्यादा ऑटो और 20,000 टैक्सी भी इसी गैस पर दौड़ती हैं. लोग अब ऐसी गाड़ियां ज़्यादा खरीद रहे हैं जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चलती हैं, ताकि जेब पर कम असर पड़े.

रसोई की आग और तेज़ हो गई

इस दाम बढ़ोतरी से 24 लाख से ज़्यादा घरों में पाइप से गैस लेने वालों को भी झटका लगा है. MGL का दावा है कि PNG अब भी एक सुरक्षित, भरोसेमंद और पर्यावरण के लिहाज़ से बढ़िया विकल्प है लेकिन महंगी तो हो ही गई है.

LPG भी नहीं पीछे, उस पर भी मार

अब अगर आप सोच रहे हैं कि चलो, सिलेंडर ले आते हैं तो भाई रुकिए. इसी मंगलवार  8अप्रैल के ही सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत ₹50 बढ़ा दी गई. अब एक घरेलू सिलेंडर की कीमत मुंबई में करीब ₹1,000 के पार जा चुकी है. यानि अब ना सिलेंडर राहत देगा, ना पाइपलाइन गैस.

कुल मिलाकर, आम आदमी फिर फंसा

CNG हो या PNG या फिर LPG—तीनों की कीमतें ऊपर हैं और आम आदमी नीचे दब रहा है. पेट्रोल-डीज़ल से बचने के लिए जो लोग CNG की तरफ भागे थे, अब वो भी सोच में पड़ गए हैं. बचत की उम्मीद में जो रस्ता चुना, वो अब जेब काटने लगा है.

Also Read: भोजपुरी गाना बनाने में कितना पैसा लगता है?

Also Read: SBI ने बदले ATM के नियम, अब हर ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज? जानें SBI के नए नियम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel