27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका-चीन को पछाड़ भारत ने बजा दिया समानता का डंका, विश्व बैंक की रिपोर्ट में चौथे नंबर पर

World Bank Report: विश्व बैंक की नई रिपोर्ट में भारत अमेरिका और चीन जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए आय समानता के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. गिनी इंडेक्स में भारत का स्कोर 25.5 दर्ज हुआ है, जो दर्शाता है कि देश में आय का वितरण अधिक समान हुआ है. 2011 से 2023 के बीच 17.1 करोड़ लोग अत्यधिक गरीबी से बाहर निकले हैं. यह उपलब्धि जनधन, आधार, डीबीटी, आयुष्मान भारत और पीएमजीकेएवाई जैसी योजनाओं की सफलता का परिणाम है.

World Bank Report: भारत ने आय समानता के मामले में अमेरिका-चीन को पछाड़ते हुए चुपचाप वैश्विक स्तर पर रैकिंग के मामले में टॉप पर पहुंच गया है. विश्व बैंक की ओर से जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार, भारत गिनी इंडेक्स में 25.5 स्कोर के साथ वैश्विक स्तर पर आय समानता के टॉप देशों में शामिल हो गया है. भारत अब इस सूची में चौथे स्थान पर है, जो सिर्फ स्लोवाक गणराज्य, स्लोवेनिया और बेलारूस से पीछे है.

कैसे होती है गिनी इंडेक्स की गणना

गिनी इंडेक्स जितना कम होता है, समाज में आय वितरण उतना ही समान माना जाता है. भारत का स्कोर अब उसे अमेरिका (41.8), चीन (35.7) और हर जी7 और जी20 देश से आगे रखता है. इससे यह साबित होता है कि भारत अब गहराई से समावेशी विकास मॉडल की ओर बढ़ चुका है.

गरीबी उन्मूलन में तेज प्रगति

विश्व बैंक की स्प्रिंग 2025 की ‘गरीबी और समानता संक्षिप्त रिपोर्ट’ के अनुसार, भारत ने 2011 से 2023 यानी 12 सालों के बीच 171 मिलियन (17.1 करोड़) लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला है. इस दौरान, भारत की गरीबी दर 16.2% से घटकर मात्र 2.3% रह गई है. यह आंकड़ा 2.15 डॉलर रोजाना की अंतरराष्ट्रीय गरीबी रेखा पर आधारित है. यह बदलाव भारत की नीतिगत दृढ़ता और डिजिटल समावेशन की सफलता को दर्शाता है, जिसने गरीबों तक सहायता पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है.

सामाजिक कल्याण योजनाओं की बड़ी भूमिका

भारत के इस आर्थिक परिवर्तन के पीछे सटीक लक्षित सरकारी योजनाएं और डिजिटल शासन प्रणाली मुख्य कारण हैं. इन प्रमुख योजनाओं में प्रधानमंत्री जन धन योजना शामिल है, जिसके तहत करीब 55 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले गए. इसके अलावा, आधार डिजिटल आईडी है. इसके तहत 142 करोड़ से अधिक लोगों को कवरेज मिला. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत मार्च 2023 तक 3.48 लाख करोड़ रुपये की सरकारी बचत की गई.

अन्य सामाजिक योजनाओं का योगदान

इसके अलावा, भारत की आमदनी समानता में जिन अन्य सरकारी योजनाओं ने अहम भूमिका निभाई है, उनमें आयुष्मान भारत योजना शामिल है, जिसके तहत 41 करोड़ से अधिक स्वास्थ्य कार्ड जारी किए. इसके अलावा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न दिया गया. स्टैंड-अप इंडिया और पीएम विश्वकर्मा योजना ने उद्यमिता को बढ़ावा दिया और स्वरोजगार को प्रोत्साहित किया गया.

इसे भी पढ़ें: Masaledar Golgappa: गोलगप्पे की तरह क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले सावधान, 15 जुलाई से नियम बदलने जा रहा एसबीआई

भारत का समावेशी और न्यायसंगत विकास मॉडल

समाज कल्याण मंत्रालय ने इस उपलब्धि को “भारत की प्रगति का साझा लाभ” बताया है. मंत्रालय ने कहा, “हमारी नीतियां गरीबों की जरूरतों के इर्द-गिर्द केंद्रित रहीं। टेक्नोलॉजी और डिजिटल सिस्टम ने हमें जमीनी स्तर तक प्रभावी तरीके से पहुंचने में मदद की.” जहां अधिकांश विकसित देश आय असमानता की चुनौती से जूझ रहे हैं, वहीं भारत का प्रौद्योगिकी-सक्षम, डेटा-आधारित कल्याण मॉडल विश्व के सामने एक सफल उदाहरण बनकर उभरा है.

इसे भी पढ़ें: Khabar Khazana: अपनी ताकत के दम पर बात करता है भारत, पीयूष गोयल का राहुल गांधी को करारा जवाब

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel