24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Zomato AD Controversy: ‘महाकाल की थाली’, वाले जोमैटो के विज्ञापन पर बवाल, कंपनी पर FIR की मांग

जोमैटो ने एक विज्ञापन बनाया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन महाकाल की थाली ऑर्डर करते हैं और कहते हैं थाली खाने का मन था, महाकाल से मंगा लिया. विज्ञापन में जोमैटो ने कहा कि 'भूख लगे तो कॉल करो, 5 मिनट में महाकाल की थाली आएगी'.

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato ) अपने एक विज्ञापन को लेकर एक बार फिर से विवादों में है. विवाद इतना बढ़ गया कि कंपनी पर एफआईआर की मांग हो रही है. यहां तक की कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर बॉयकट जोमैटो ट्रेंड करने लगा.

जोमैटो के विज्ञापन में क्या है

जोमैटो ने एक विज्ञापन बनाया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन महाकाल की थाली ऑर्डर करते हैं और कहते हैं थाली खाने का मन था, महाकाल से मंगा लिया. विज्ञापन में जोमैटो ने कहा कि ‘भूख लगे तो कॉल करो, 5 मिनट में महाकाल की थाली आएगी’.

Also Read: Zomato Delivery Boy News : मुक्का खाने वाली लड़की मुश्‍किल में ? केस दर्ज, सोशल मीडिया से हटाना पड़ा वीडियो, जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय को ऐसे मिला इंसाफ

विज्ञापन पर भारी बवाल

जोमैटो के विज्ञापन पर भारी बवाल शुरू हो चुका है. महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी एम शर्मा ने इसपर बयान दिया है और कहा, जोमैटो ने विज्ञापन से हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है. अगर कोई और समाज होता तो जोमैटो कंपनी में आग लगा देता. हम सहिष्णु लोग हैं इसलिए कार्रवाई नहीं हुई. मामले में FIR होनी चाहिए. वहीं हिंदू जनजागृति मंच ने भी विज्ञापन की निंदा की है और आपत्ति जताते हुए कहा, महाकाल कोई नौकर नहीं है जो खाना डिलीवर करें. भगवान है उनकी पूजा होती है. हिंदू जनजागृति मंच ने सवाल खड़ा करते हुए कहा, क्या जोमैटो किसी अन्य धर्म के भगवान का अपमान कर सकता है.

बवाल के बाद जोमैटो ने मांगी माफी

विज्ञापन पर भारी बवाल के बाद जोमैटो ने माफी मांग ली है और विज्ञापन को हटा लिया है. कंपनी की ओर से सफाई दी गयी और कहा गया, हम उज्जैन के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं. विज्ञापन को बंद कर दिया गया है. कंपनी ने कहा, विज्ञापन के माध्यम से हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैं विज्ञापन के लिए माफी मांगता हूं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel