Palm Oil Import: मलेशिया से भारत में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का आयात मई और जून 2025 में फिर से बढ़ गया है. मलेशियन पाम ऑयल काउंसिल (एमपीओसी) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बेलविंदर स्रोन के अनुसार, अब यह आयात प्रति माह लगभग 2.5 लाख टन हो गया है. इससे पहले कुछ समय के लिए इसमें गिरावट देखी गई थी, लेकिन अक्टूबर 2024 के बाद मांग बढ़ने से निर्यात फिर से सुधरा है.
बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि
भारत में मलेशिया की पाम तेल बाजार में हिस्सेदारी 2023 में जहां 30% थी, वहीं अब 2025 की पहली छमाही में यह बढ़कर 35% हो गई है. यह वृद्धि भारत में मलेशिया की मजबूत आपूर्ति और प्रतिस्पर्धी कीमतों को दर्शाती है.
त्योहारी मांग से उम्मीदें
बेलविंदर स्रोन ने कहा कि आगामी त्योहारों विशेष रूप से दिवाली के चलते स्टॉक की रीस्टॉकिंग और मूल्य प्रतिस्पर्धा के कारण जुलाई-सितंबर की तीसरी तिमाही में भी पाम तेल निर्यात में सकारात्मक रुझान जारी रहने की संभावना है. एमपीओसी ने पाम तेल के पोषण और टिकाऊपन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय वनस्पति तेल उत्पादक संघ (आईवीपीए) के साथ सहयोग को औपचारिक रूप दिया है. यह साझेदारी मार्च 2025 में ऑयल टेक्नोलॉजिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ओटीएआई) के साथ हुए समझौते के बाद की गई है.
इसे भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
मलेशिया की वैश्विक स्थिति
मलेशिया वैश्विक स्तर पर पाम तेल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है, जिसकी कुल वैश्विक उत्पादन में 24% हिस्सेदारी है. 193.4 लाख टन उत्पादन के साथ मलेशिया भारत के लिए एक प्रमुख और भरोसेमंद सप्लायर बना हुआ है. बेलविंदर स्रोन ने उम्मीद जताई कि यह निर्यात वृद्धि वर्ष 2025 के अंत तक भी जारी रह सकती है. पिछले पांच वर्षों में भारत में मलेशिया का सालाना औसत निर्यात 25 लाख टन के आसपास बना रहा है.
इसे भी पढ़ें: मालदीव में किस भाव बिकता है सोना, क्या है चांदी की कीमत?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.