27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर भारत में बनने जा रहा पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, मनोहर लाल ने की समीक्षा

Nuclear Power Plant: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के फतेहाबाद में गोरखपुर परमाणु ऊर्जा परियोजना (GHAVP) की प्रगति की समीक्षा की. यह उत्तर भारत का पहला परमाणु संयंत्र है, जिसकी कुल क्षमता 2800 मेगावाट होगी. परियोजना 2031 तक पूरी होगी और 50% बिजली हरियाणा को दी जाएगी. मंत्री ने परमाणु ऊर्जा को स्वच्छ और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम बताया. परियोजना की लागत 41,594 करोड़ रुपये है और इसमें NPCIL की बड़ी भूमिका है.

Nuclear Power Plant: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को हरियाणा के फतेहाबाद जिले में स्थित गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना (GHAVP) की प्रगति की समीक्षा की. यह परियोजना भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (NPCIL) की ओर से क्रियान्वित की जा रही है और इसे उत्तर भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री के साथ दौरा और समीक्षा

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मंत्री के साथ मौजूद थे. उन्होंने संयंत्र स्थल का निरीक्षण किया और NPCIL के अधिकारियों से परियोजना की वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाओं की जानकारी ली. मनोहर लाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पुराना ट्विटर) पर साझा किया कि यह परियोजना न केवल हरियाणा बल्कि उत्तर भारत की दीर्घकालिक ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगी, बल्कि यह भारत की स्वच्छ ऊर्जा प्रतिबद्धता को भी मजबूती देगी.

परियोजना की लागत और संरचना

GHAVP परियोजना में 700 मेगावाट क्षमता के चार प्रेशराइज्ड हेवी वॉटर रिएक्टर (PHWR) स्थापित किए जा रहे हैं. इस पूरे प्रोजेक्ट पर अनुमानित लागत 41,594 करोड़ रुपये है. वाणिज्यिक संचालन मार्च 2031 तक शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

बिजली वितरण और लक्ष्य

चारों यूनिट्स से कुल मिलाकर 2,800 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. इसमें से 50% बिजली हरियाणा को और बाकी 50% केंद्रीय पूल में जाएगी, जिसका इस्तेमाल आवश्यकता के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों में किया जाएगा. मनोहर लाल ने बताया कि यूनिट एक और दो 2031 और बाकी दो यूनिट्स 2032 तक चालू हो जाएंगी.

परियोजना में देरी के कारण

मंत्री ने स्पष्ट किया कि आमतौर पर परमाणु ऊर्जा परियोजना को पूरा करने में 13 से 13.5 साल का समय लगता है. हालांकि, GHAVP में कुछ तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से देरी हुई है. यह परियोजना जनवरी 2014 में स्वीकृत हुई थी.

ऊर्जा संरक्षण की पहल

मनोहर लाल ने यह भी बताया कि सरकार एयर कंडीशनर के तापमान को 20 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच मानकीकृत करने की रूपरेखा पर काम कर रही है. इससे बिजली की बचत की जा सकेगी.

इसे भी पढ़ें: PAN Card धारकों के लिए चेतावनी! अगर आपने किया ये काम तो देना पड़ेगा 10,000 का जुर्माना

NPCIL की CSR पहल

NPCIL की ओर से स्थानीय समुदायों के लिए CSR योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं. इनमें सड़क और स्कूल निर्माण, मेडिकल वैन की व्यवस्था, और एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान का निर्माण जैसी योजनाएं शामिल हैं, जिन पर लगभग 80 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. यह परियोजना देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता और शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Air India Plane Crash: बीमा कंपनियों ने दावा प्रक्रिया की आसान, पीड़ितों को राहत की उम्मीद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel