24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क के बिना भी कर सकेंगे अब आप मैसेज, देखें पूरी खबर

Message Without Internet: बिना इंटरनेट के मैसेज भेजना सुनने में अजीब लग रहा है ना, लेकिन ये सच है. अब आप बिना किसी इंटरनेट के और नेटवर्क के किसी को भी मैसेज भेज सकते है. ये सब टेक्नोलॉजी का कमाल है.

Message Without Internet: ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनका नया प्राइवेसी-फोकस्ड मैसेजिंग ऐप BitChat, जो बिना इंटरनेट के भी काम करता है! जी हां, इस एप की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें न इंटरनेट की जरूरत है और न ही मोबाइल नेटवर्क की.

कैसे काम करता है BitChat?

BitChat ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) मेश नेटवर्क पर आधारित है. इसका मतलब है कि आसपास मौजूद स्मार्टफोन आपस में क्लस्टर बनाते हैं और एक-दूसरे से डायरेक्ट तरीके से एन्क्रिप्टेड मैसेज शेयर करते हैं. न कोई सर्वर बीच में होता है और न ही डेटा ट्रैफिक किसी तीसरे प्लेटफॉर्म से होकर गुजरता.

यह टेक्नोलॉजी खासतौर पर इमरजेंसी सिचुएशंस, ट्रैवलिंग या ऐसे इलाकों के लिए बेहद कारगर है, जहां इंटरनेट या नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं होती. यानी अब किसी बर्फीले पहाड़ या जंगल में भी लोग एक-दूसरे से कनेक्ट रह सकते हैं बिना इंटरनेट के!

प्राइवेसी

BitChat की एक और बड़ी खासियत इसकी डिसेंट्रलाइज्ड डिजाइन. इसमें आपको न अकाउंट बनाने के लिए ईमेल चाहिए और न फोन नंबर. कोई सेंट्रल सर्वर नहीं, जहां यूजर डेटा स्टोर हो. हर मैसेज सिर्फ भेजने और पाने वाले के डिवाइस पर सीमित समय के लिए रहता है और फिर अपने आप डिलीट हो जाता है. इससे प्राइवेसी और सेंसरशिप से पूरी सुरक्षा मिलती है.

अभी सिर्फ iPhone पर

BitChat फिलहाल बीटा टेस्टिंग फेज में है और सिर्फ iOS यूजर्स के लिए Apple TestFlight के जरिए उपलब्ध है. लॉन्च के तुरंत बाद ही ऐप ने 10,000 टेस्टर्स की लिमिट पूरी कर ली, जो इसकी लोकप्रियता को दिखाता है. जैक डोर्सी ने ऐप का व्हाइटपेपर और बीटा इनवाइट भी पब्लिक के लिए जारी किया है.

डेवलपर्स फिलहाल बैटरी यूसेज और नेटवर्क स्टेबिलिटी को सुधारने में जुटे हैं. आने वाले समय में ऐप में Wi-Fi प्रोटोकॉल, रिच मीडिया कंटेंट शेयरिंग (जैसे फोटो और वीडियो) और एंड्रॉयड वर्जन को जोड़ने की योजना है.

BitChat ना सिर्फ तकनीकी रूप से एडवांस है, बल्कि यह उन लोगों के लिए एक क्रांतिकारी टूल बन सकता है, जो प्राइवेसी को लेकर गंभीर हैं या जिनकी लोकेशन पर नेटवर्क सपोर्ट बेहद कमजोर होता है.

Also Read: Ramayana: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ ने रिलीज से पहले ही छाप दिए 1000 करोड़, मेकर्स हुए बल्ले बल्ले

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel