24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Car Price Hike: 1 जुलाई से महंगी हो जाएंगी एमजी मोटर की कारें, राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद

Car Price Hike: एमजी मोटर इंडिया 1 जुलाई 2025 से अपनी अधिकतर कारों की कीमतों में 1.5% तक बढ़ोतरी करेगी. यह फैसला उत्पादन लागत और आर्थिक दबावों को देखते हुए लिया गया है. कंपनी की कॉमेट ईवी से लेकर ग्लॉस्टर एसयूवी तक सभी मॉडलों पर असर पड़ेगा. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की बिक्री और मुनाफे में बढ़त दर्ज की गई है, जिससे इसके राजस्व में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है. कीमतों में यह संशोधन कंपनी के रणनीतिक विस्तार को मजबूती देगा.

Car Price Hike: अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. वह यह है कि जेएसडब्ल्यू की कारें 1 जुलाई 2025 से महंगी हो जाएंगी. जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने ऐलान किया है कि वह 1 जुलाई 2025 से अपने अधिकांश वाहनों की कीमतों में 1.5% तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी के अनुसार, यह निर्णय बढ़ती उत्पादन लागत और अन्य व्यापक आर्थिक दबावों के चलते लिया गया है. यह मूल्य संशोधन पारंपरिक आईसीई (इंटरनल कम्बशन इंजन) और इलेक्ट्रिक वाहन दोनों श्रेणी के वाहनों पर लागू होगा.

मॉडल रेंज और मौजूदा कीमतें

एमजी मोटर इंडिया की लाइनअप में एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी (7.36 लाख रुपये से शुरू) से लेकर प्रीमियम एसयूवी ग्लॉस्टर (43.35 लाख रुपये तक) जैसे वाहन शामिल हैं. इन वाहनों की लोकप्रियता खासकर शहरी उपभोक्ताओं और टेक-फ्रेंडली ग्राहकों में तेजी से बढ़ी है.

वित्त वर्ष 2024-25 में राजस्व और मुनाफे में बढ़त

वित्त वर्ष 2024-25 के पहले तिमाही आंकड़ों के मुताबिक, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने बिक्री में 18-20% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है. ईवी सेगमेंट में कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी की मांग में वृद्धि से कंपनी का कुल राजस्व 9,500 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच सकता है, जो पिछले वर्ष 8,000 करोड़ रुपये था.

मुनाफे में सुधार की संभावना

कारों की कीमतें बढ़ाने के फैसले से कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में भी सुधार की संभावना है. वित्त वर्ष 2024-25 की समाप्ति तक कंपनी का शुद्ध लाभ 800-900 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 600 करोड़ रुपये था. कंपनी के इस ग्रोथ में लो-कोस्ट ईवी मॉडल, स्थानीय उत्पादन और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ रणनीतिक भागीदारी हिस्सा बन रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: संजय कपूर की मौत के बाद किसे मिली कंपनी की जिम्मेदारी, अरबों की संपत्ति के थे मालिक

रणनीति विस्तार को मिलेगी मजबूती

कारों की कीमतों में बढ़ोतरी भले उपभोक्ताओं के लिए मामूली बोझ बढ़ाए, लेकिन यह निर्णय एमजी मोटर की वित्तीय स्थिरता और दीर्घकालिक रणनीतिक विस्तार को मजबूती देगा. वहीं, वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनी की कमर्शियल ग्रोथ ट्रैक पर लौटने की पूरी संभावना है.

इसे भी पढ़ें: AI से खुलेगा आपकी किस्मत का ताला! घर बैठे होगी मोटी कमाई, ये हैं 3 तरीके

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel