24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Satya Nadella Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, कितनी मिलती है सैलरी?

Satya Nadella Net Worth: सत्या नडेला दुनिया की अग्रणी तकनीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं. अपने नेतृत्व में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट को एक नई दिशा दी. क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में कंपनी को अग्रणी बनाया. उनके इंटेलिजेंस और इनोवेशन की भावना ने उन्हें आज के दौर के सबसे प्रभावशाली टेक लीडर्स में शुमार कर दिया.

Satya Nadella Net Worth: सत्या नडेला दुनिया की दिग्गज तकनीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं, इस पद पर काम कर रहे अपने 10 वर्षों में सत्या ने कंपनी को एक उल्लेखनीय परिवर्तन के माध्यम से आगे बढ़ाया है.  साथ ही, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग और गेमिंग उद्योग में नए और आकर्षक रास्ते खोले हैं.  नवंबर 2024 में फॉर्च्यून मैगजीन ने बिजनेस वर्ल्ड के 100 सबसे पावरफुल लोगों की सूची में नडेला को तीसरा स्थान दिया. केवल एलन मस्क और एनवीडिया के जेन्सेन हुआंग ही उनसे ऊपर थे. आइए, जानते है कि उनकी नेट वर्थ और सैलरी क्या हैं. 

इतनी मिलती है सैलरी 

कॉर्पोरेट फाइलिंग की रिपोर्ट के अनुसार, सत्या नडेला की सालाना सैलरी पैकेज 79 मिलियन डॉलर है, जो उनके पिछले साल मिली 48. 9 मिलियन डॉलर की सैलरी से करीब 63% अधिक है. हालांकि, उनका बेसिक सैलरी पिछले वर्षों की तरह ही 2. 5 मिलियन डॉलर रही. सत्या नडेला का 96% सैलरी परफॉर्मेंस बेस्ड था. हालांकि, फॉर्च्यून ने बताया कि उन्होंने अपनी कंपनी पर हुए साइबर हमलों के कारण 2024 में अपने नकद प्रोत्साहनों को आधा करने का अनुरोध किया था.  

इतने करोड़ के मालिक हैं सत्या नडेला 

द स्ट्रीट की रिपोर्ट के अनुसार, सत्या नडेला की नेट वर्थ करीब 1. 4 बिलियन डॉलर है. कुल संपत्ति के मामले में वह माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर और बिल गेट्स से काफी नीचे हैं.

Also Read: War on China: ईजमाईट्रिप के फाउंडर का दावा, मेकमाईट्रिप के बोर्ड सदस्यों का चीन से संबंध

माइक्रोसॉफ्ट में सत्या नडेला की हिस्सेदारी

सेक फाइलिंग की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने वर्ष 2021 में 8,40,000 शेयर 250  मिलियन डॉलर के लिए बेच दिए. इससे पहले सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्ट के 1. 5 मिलियन डॉलर शेयर के मालिक हुआ करते थे. 

Also Read: RBI Repo Rate : होम लोन पर आरबीआई देने वाला है बड़ा गिफ्ट, इंट्रेस्ट रेट में हो सकती है कटौती

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel