24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार की इस योजना से महिलाएं भी बन सकती हैं लखपति, जानें क्या है लास्ट डेट

MSSC: महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC) योजना से महिलाएं मात्र 2 साल में लखपति बन सकती हैं. सरकार की इस खास बचत योजना में निवेश करें और 7.5% गारंटीड ब्याज का लाभ उठाएं.

MSSC: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC) योजना की शुरुआत की. यह एक अल्पकालिक बचत योजना है, जिसे वित्तीय वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट में घोषित किया गया था. यह योजना 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है. इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को बचत और निवेश के प्रति प्रोत्साहित करना है.

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट की विशेषताएं

  • उच्च ब्याज दर: इस योजना में जमा राशि पर 7.5% वार्षिक ब्याज दिया जाता है, जो कई अन्य बचत योजनाओं की तुलना में अधिक है.
  • अवधि: महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट की कुल परिपक्वता अवधि दो वर्ष की होती है.
  • न्यूनतम और अधिकतम निवेश सीमा: इस योजना में न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है.
  • आंशिक निकासी की सुविधा: खाता धारक को एक वर्ष पूरा होने के बाद आंशिक निकासी की अनुमति मिलती है.
  • लाभार्थी: यह योजना केवल महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के नाम पर खोले गए खातों के लिए लागू है.
  • कर लाभ: महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट पर अर्जित ब्याज पर कर कटौती लागू होती है, लेकिन यह अन्य कर बचत योजनाओं की तुलना में अधिक फायदेमंद हो सकती है.

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट का खाता खोलने की प्रक्रिया

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट खाता डाकघरों और अधिकृत बैंकों में खोला जा सकता है. खाता खोलने के लिए दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है.

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • पते का प्रमाण: आधार, बिजली बिल या राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • नामांकित व्यक्ति का विवरण (यदि आवश्यक हो)

इसे भी पढ़ें: Budget: भारत में विस्तृत और पारदर्शी होता है बजट, पाकिस्तान-श्रीलंका आईएमएफ के इशारे बनाते हैं प्लान

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट का लाभ

  • सुरक्षित निवेश विकल्प: यह सरकार समर्थित योजना है, इसलिए इसमें कोई जोखिम नहीं है.
  • निश्चित और उच्च ब्याज: महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट पर मिलने वाला 7.5% वार्षिक ब्याज इसे अन्य बचत योजनाओं की तुलना में आकर्षक बनाता है.
  • महिला सशक्तिकरण: यह योजना महिलाओं को अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने का अवसर देती है.
  • लघु अवधि की योजना: सिर्फ दो वर्षों में परिपक्व होने के कारण, यह निवेश के लिए एक व्यवहारिक विकल्प बन जाता है.

इसे भी पढ़ें: Budget: अपने जीडीपी का 32.5% कमाकर 36.2% खर्च करता है अमेरिका, तो भारत कितना?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel