23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंबानी देने जा रहे है Coca-Cola और PepsiCo जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर

Reliance Consumer: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर अब सॉफ्ट ड्रिंक्स के बिजनेस में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी बेवरेज ब्रांड्स जैसे कैम्पा कोला में निवेश करने जा रही है. जिससे बड़ी कंपनी Coca-Cola और PepsiCo को गजब का टक्कर मिलने वाला है.

Reliance Consumer: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL), जो मुकेश अंबानी की कंपनी है. आने वाले समय में अपने बेवरेज ब्रांड्स जैसे कैम्पा कोला पर बड़ा निवेश करने जा रही है. कंपनी ने अगले 12 से 15 महीनों में करीब ₹8000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है. इस निवेश का मकसद है कोल्ड ड्रिंक्स और अन्य पेय पदार्थों का उत्पादन बढ़ाना और पूरे देश में अपनी पकड़ मजबूत करना.

Coca-Cola और PepsiCo जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर

इस निवेश के जरिए रिलायंस, बाज़ार में पहले से मौजूद Coca-Cola और PepsiCo जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देना चाहती है. इसके अलावा, वह भारत के छोटे और स्थानीय ब्रांड्स को भी चुनौती देना चाहती है. कंपनी लगभग 10 से 12 नए प्लांट्स खोलने की योजना बना रही है. इनमें से कुछ प्लांट खुद बनाए जाएंगे और कुछ दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर.

फरवरी 2025 में, रिलायंस ने असम के गुवाहाटी में एक प्लांट शुरू किया था. यह प्लांट स्थानीय कंपनी Jericho Foods and Beverages LLP के साथ मिलकर खोला गया है, जो पूर्वोत्तर भारत की जरूरतों को पूरा करता है. इसके अलावा, कंपनी अब बिहार में भी एक नया प्लांट शुरू करने जा रही है. वर्तमान में, रिलायंस के पास देशभर में 18 प्लांट्स हैं जो को-इन्वेस्टमेंट यानी साझेदारी के रूप में चलाए जा रहे हैं.

बेवरेज ब्रांड्स

रिलायंस कंज्यूमर के पास कई बेवरेज ब्रांड्स हैं. सबसे प्रमुख है कैम्पा कोला, जिसमें कोला, ऑरेंज और लेमन फ्लेवर मिलते हैं. इसके अलावा, कंपनी के पास सोस्यो सॉफ्ट ड्रिंक, स्पिनर स्पोर्ट्स ड्रिंक, सन क्रश जूस, RasKik (फलों से बनी ड्रिंक) और इंडिपेंडेंस पैकेज्ड वॉटर जैसे उत्पाद भी हैं. खास बात यह है कि स्पिनर स्पोर्ट्स ड्रिंक को रिलायंस ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर तैयार किया है. यह ड्रिंक मात्र ₹10 में 250ml बोतल में मिलेगा, जो कि Gatorade और Sting जैसे विदेशी ब्रांड्स से काफी सस्ता है.

कंज्यूमर प्रोडक्ट्स

पेय पदार्थों के अलावा कंपनी कई अन्य कंज्यूमर प्रोडक्ट्स भी बनाती है. इसमें सिल जैम, स्प्रेड्स, Lotus Chocolate, Toffeeman, Ravalgaon जैसी मिठाइयां शामिल हैं. इसके अलावा एलन’स बगल्स स्नैक्स, वेलवेट शैम्पू और इंडिपेंडेंस स्टेपल्स जैसे रोज़मर्रा के इस्तेमाल के प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं. कंपनी के अधिकतर ब्रांड्स खरीदे गए ब्रांड्स हैं, जिनकी संख्या करीब 15 है.

फिलहाल, रिलायंस के ये प्रोडक्ट्स कुछ ही बाजारों में उपलब्ध हैं. लेकिन कंपनी की योजना है कि मार्च 2027 तक इसके सभी प्रोडक्ट्स देशभर में हर जगह उपलब्ध हो जाएं. इसके लिए कंपनी उत्पादन, वितरण और मार्केटिंग पर तेजी से काम कर रही है.

Also Read: Reliance Infra Share Price: अनिल अंबानी की कंपनी में लौटी रौनक, रिलायंस Infra में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel