23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mukesh Ambani House Worker: मुकेश अंबानी के घर Antilia में नौकरी करने वालों को मिलते हैं लाखों रुपये, जानें कैसे होता है सलेक्शन

Mukesh Ambani House Worker: मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया में नौकरी पाना आसान नहीं है. यहां भर्ती प्रक्रिया प्रोफेशनल लेवल की होती है, जिसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं. खासकर शैफ की सैलरी करोड़ों में होती है और योग्यता में होटल मैनेजमेंट डिग्री जरूरी है.

Mukesh Ambani House Worker: मुकेश अंबानी ! नाम तो सुना ही होगा. देश ही नहीं, पूरे एशिया के सबसे रईस उद्योगपति. जो आदमी मोबाइल डाटा को फ्री करा दे, सोचो उसके घर की शान क्या होगी! अब उसी शाही महल ‘एंटीलिया’ में अगर किसी को नौकरी मिल जाए, तो समझो किस्मत खुल गई. लेकिन रुकिए! वहां काम करना मतलब सिर्फ झाड़ू-पोंछा नहीं, बल्कि एकदम प्रोफेशनल लेवल की भर्ती प्रक्रिया से गुजरना होता है.

एंटीलिया में नौकरी पाना आसान नहीं, UPSC जैसा टक्कर का एग्जाम

अंबानी हाउस में काम करने के लिए पहले होती है लिखित परीक्षा, फिर इंटरव्यू. ऐसे ही कोई नहीं कह देता, “भैया मैं आ गया झाड़ू लगाने” लिखित टेस्ट पास करने के बाद ही आप इंटरव्यू राउंड में पहुंचते हैं और वहां सवाल भी बड़े तगड़े पूछे जाते हैं.  टाइम मैनेजमेंट, प्रेसर हैंडलिंग, एथिक्स और प्रोफेशनलिज्म सबका टेस्ट लिया जाता है.

शैफ बनना है तो होटल मैनेजमेंट जरूरी

अब बात करें किचन स्टाफ की. अगर आप मुकेश अंबानी के घर रसोइया बनना चाहते हैं तो काम चलाऊ रेसिपी से काम नहीं चलेगा. आपके पास होटल मैनेजमेंट का प्रोफेशनल सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही कम से कम कुछ सालों का तगड़ा अनुभव जरूरी है. यहां का खाना सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, बल्कि हेल्थ, हाइजीन और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड को ध्यान में रखकर बनाया जाता है.

सैलरी इतनी कि लोग कॉरपोरेट छोड़कर एंटीलिया आ जाएं

अब बात करते हैं सबसे इंटरेस्टिंग पॉइंट पर, पैसा. सामान्य स्टाफ को ₹50,000 से ₹2 लाख प्रति माह की सैलरी मिलती है. यह सैलरी आपकी पोस्ट, स्किल और एक्सपीरियंस पर निर्भर करती है. लेकिन ठहरिए जनाब…अंबानी फैमिली के पर्सनल शैफ की सैलरी जान लोगे तो होश उड़ जाएंगे.

अंबानी जी का पर्सनल शैफ, सैलरी में CEO को टक्कर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी परिवार के पर्सनल शैफ को करोड़ों रुपये का सालाना पैकेज मिलता है. अब भाई, जब घर में हर दिन मेन्यू बदलता हो, खाना हेल्दी और टेस्टी दोनों चाहिए हो और स्टैंडर्ड माइक डॉनल्ड ट्रम्प के होटल से भी ऊपर हो तो सैलरी भी वैसी ही होगी.

Also Read: प्रेमानंद जी महाराज के पास कभी नहीं थे खाने के पैसे, जानिए आज कितनी हो सकती है संपत्ति?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel