23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान के लिए अकेले ही काफी हैं मुकेश अंबानी, उसके सालाना बजट से दोगुनी है संपत्ति

Mukesh Ambani Net Worth: मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है, जो पाकिस्तान के सालाना बजट से दोगुनी है. ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी की संपत्ति भारतीय रुपये में 8.5 लाख करोड़ से अधिक है, जबकि पाकिस्तान का बजट सिर्फ 4.5 लाख करोड़ रुपये है. यह भारत-पाक आर्थिक अंतर और पाकिस्तान की आर्थिक तंगी को दर्शाता है.

Mukesh Ambani Net Worth: पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से सख्त कदम उठाए के बाद परमाणु बम की बात करने वाला पाकिस्तान इस समय खुद ही आर्थिक कंगाली की मार झेल रहा है. उसे इस बात की भनक भी नहीं होगी कि भारत के अरबपति दिग्गज उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अकेले ही उसके लिए काफी हैं. इसका कारण यह है कि पाकिस्तान एक साल में अपना जितने रुपये का बजट पेश करता है, मुकेश अंबानी के पास उसके सालाना बजट से दोगुनी संपत्ति है.

कितने लाख करोड़ का है पाकिस्तान का सालाना बजट

पाकिस्तान की ओर से जून 2024 के दूसरे सप्ताह में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सालाना बजट पेश किया गया था. पाकिस्तान ने पिछले साल वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 14,460 अरब पाकिस्तानी रुपये का बजट पेश किया था. उसके 14,460 अरब रुपये भारत के 4.5 लाख करोड़ रुपये के बराबर होता है.

मुकेश अंबानी के पास कितनी है संपत्ति

ब्लूमबर्ग और मनी कंट्रोल के ताजा विश्लेषण के अनुसार, संपत्ति के मामले में मुकेश अंबानी एक बार फिर 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो गए हैं. मुकेश अंबानी की संपत्ति मार्च के निचले स्तर 81 अरब डॉलर से करीब 20 अरब डॉलर बढ़कर 100 अरब डॉलर हो गई है. मुकेश अंबानी की संपत्ति में करीब 20 अरब डॉलर उछाल आने का सबसे बड़ा कारण मार्च 2025 में भारतीय शेयर बाजारों में आई तेजी है. शेयर बाजार में मार्च 2025 के मध्य से शुरू हुई तेजी से देश के अरबपतियों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल आया है. इस उछाल का सबसे बड़ा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को मिला.

इसे भी पढ़ें: Tata Salt: 90% भारतीय नहीं जानते रतन टाटा के इस बिजनेस का राज, जानने पर करने लगेंगे वाह-वाह

पाकिस्तान के बजट से दोगुनी कैसे मुकेश अंबानी की संपत्ति

  • पाकिस्तान ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 14,460 अरब पाकिस्तानी रुपये का बजट पेश किया, जो भारत के 4.5 लाख करोड़ रुपये के बराबर है.
  • मुकेश अंबानी की संपत्ति 100 अरब डॉलर है.
  • पाकिस्तान में एक डॉलर करीब 280.868 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है.
  • भारत में एक डॉलर की कीमत करीब 85.164 रुपये से कुछ अधिक है.
  • मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर की है.
  • पाकिस्तान में डॉलर की कीमत के हिसाब उनकी कुल संपत्ति करीब 28.0868 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये और 8.5164 लाख करोड़ रुपये होगी.
  • पाकिस्तान के सालाना बजट 4.5 लाख करोड़ भारतीय रुपये से मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 8.5164 लाख करोड़ रुपये की तुलना कीजिएगा, तो यह उसके सालाना कुल बजट से दोगुना हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: सिंधु जल संधि निरस्त होने से जगमग होगा कश्मीर, भारत को मिलेगा बड़ा फायदा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel