27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप-मस्क की जंग में मुकेश अंबानी की बड़ी डील, बन गए डोनाल्ड के बिजनेस पार्टनर

Mukesh Ambani Deal: मुकेश अंबानी की रिलायंस ने ट्रंप ऑर्गनाइजेशन से मुंबई में प्रीमियम रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के लिए लाइसेंस लिया है. इस डील के तहत ट्रंप को 1 करोड़ डॉलर की फीस मिली. यह भारत में ट्रंप ब्रांड की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. ट्रंप और मस्क के बीच विवाद के बीच यह डील खास मानी जा रही है. अंबानी अब रियल एस्टेट में भी अपना विस्तार कर रहे हैं, जो भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों का नया अध्याय बन सकता है.

Mukesh Ambani Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की आपसी जंग के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक बड़ी जीत मिली है. वह यह कि भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस 4आईआर रियल्टी डेवलपमेंट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रियल एस्टेट फर्म ट्रंप ऑर्गनाइजेशन से लाइसेंस हासिल कर लिया है. यह लाइसेंस मुंबई में एक प्रीमियम रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के लिए लिया गया है, जिसके बदले रिलायंस ने करीब 1 करोड़ डॉलर यानी 86.5 करोड़ रुपये की डेवलपमेंट फीस चुकाई है. यह भारत में ट्रंप ब्रांड की अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है.

Mukesh Ambani Deal: 4,000 एकड़ में फैलेगा ट्रंप-ब्रांडेड प्रोजेक्ट

हालांकि, इस परियोजना की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि यह प्रोजेक्ट 4,000 एकड़ में फैले एक मेगा रियल एस्टेट डिवेलपमेंट का हिस्सा होगा. यह पहली बार है, जब ट्रंप ऑर्गनाइजेशन और रिलायंस इंडस्ट्रीज किसी प्रोजेक्ट पर साझेदारी कर रही हैं. अंबानी की यह पहल रिटेल, टेलीकॉम और एनर्जी के बाद अब रियल एस्टेट सेक्टर में उनकी मजबूती को दर्शाती है.

नाम बेचो, रिस्क मत लो है ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की रणनीति

ट्रंप ऑर्गनाइजेशन का बिजनेस मॉडल स्पष्ट है, ब्रांड नाम बेचकर लाइसेंसिंग फीस और प्रॉफिट शेयर लेना. लेकिन, कोई प्रत्यक्ष निवेश या रिस्क नहीं उठाना है. दुनिया भर की कंपनियां ट्रंप के नाम पर प्रोजेक्ट बनाती हैं और ट्रंप ऑर्गनाइजेशन को स्थिर रॉयल्टी मिलती है. इसी मॉडल के तहत सऊदी अरब की दार अल अरकान, वियतनाम की हंग येन हॉस्पिटैलिटी, दुबई की दमाक प्रॉपर्टीज के साथ समझौते हो चुके हैं और अब रिलायंस भी इस सूची में शामिल हो गई है.

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क में क्यों हुआ टकराव?

जहां एक ओर ट्रंप बिजनेस विस्तार में जुटे हैं, वहीं उनकी एलन मस्क से तीखी तकरार भी चल रही है. हाल ही में ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से मस्क को “निष्ठाहीन” बताया. दरअसल, मस्क ने ट्रंप की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाए और खुलकर जो बाइडन के कुछ फैसलों का समर्थन किया. जवाब में ट्रंप ने मस्क पर राजनीतिक मौकापरस्त होने का आरोप लगाया और कहा कि जब उन्हें व्हाइट हाउस में टेस्ला के टैक्स क्रेडिट चाहिए थे, तब वह विनम्र थे. लेकिन, अब ट्रंप की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं.

Mukesh Ambani Deal: अंबानी की नेटवर्किंग क्षमता का नया प्रमाण

मुकेश अंबानी की अंतरराष्ट्रीय नेटवर्किंग पहले से ही चर्चित रही है. वे 2017 में ट्रंप के राष्ट्रपति पदग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और हाल ही में कतर के एक स्टेट डिनर में भी दोनों नेता साथ देखे गए. ऐसे में यह डील सिर्फ एक कारोबारी समझौता नहीं, बल्कि भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों की नई दिशा का संकेत भी है.

इसे भी पढ़ें: Luxury Brands: मंदी की आहट में अमीरी का ठाठ! लग्जरी ब्रांड्स की बल्ले-बल्ले

भारत में रियल एस्टेट का ग्लोबल चेहरा

मुंबई में बनने वाला ट्रंप-ब्रांडेड प्रोजेक्ट भारतीय रियल एस्टेट की ग्लोबल अपील को दर्शाता है. यह डील न केवल अंबानी के व्यापार साम्राज्य के विस्तार की कहानी है, बल्कि भारत को एक ग्लोबल रियल एस्टेट ब्रांडिंग हब के रूप में उभरते देखने की भी शुरुआत है. आने वाले वर्षों में इसकी प्रभावशीलता रियल एस्टेट निवेश और उपभोक्ता रुझानों को नई दिशा दे सकती है.

इसे भी पढ़ें: UPS: सरकार का बड़ा फैसला! यूपीएस लेने वाले सभी केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा रिटायरमेंट और ग्रेच्युटी लाभ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel