27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई एयरपोर्ट पर यूजर डेवलपमेंट चार्ज में बढ़ोतरी, 16 मई से लागू होंगी नई दरें

Mumbai Airport UDF: मुंबई एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को 16 मई 2025 से बढ़ा हुआ यूजर डेवलपमेंट चार्ज देना होगा. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नई दरें लागू होंगी. AERA की ओर से जारी संशोधित शुल्क से हवाई यात्रा महंगी हो सकती है, जबकि एयरलाइंस को लैंडिंग और पार्किंग शुल्क में राहत दी गई है.

Mumbai Airport UDF: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी. भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (AERA) ने एयरपोर्ट यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) की दरों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, जो 16 मई 2025 से प्रभावी होगी और 31 मार्च 2029 तक लागू रहेगी.

घरेलू यात्रियों के लिए नई दरें

अब मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले घरेलू यात्रियों को 175 रुपये प्रति प्रस्थान यूडीएफ देना होगा. वहीं, एयरपोर्ट पर उतरने वाले घरेलू यात्रियों के लिए 75 रुपये प्रति यात्री यूडीएफ तय किया गया है. इससे पहले घरेलू यात्रियों को सिर्फ 120 रुपये यूडीएफ देना होता था, जिससे अब 55 रुपये की वृद्धि हुई है.

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर बढ़ा बोझ

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यूडीएफ को ‘इकनॉमी’ और ‘बिजनेस’ क्लास के यात्रियों के लिए अलग-अलग तय किया गया है.

  • इकनॉमी क्लास यात्रियों के लिए अब यूडीएफ 615 रुपये प्रति यात्री होगा.
  • बिजनेस क्लास यात्रियों के लिए यह शुल्क 695 रुपये प्रति यात्री कर दिया गया है.

पहले, इकनॉमी क्लास के लिए यह 260 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 304 रुपये था. इससे यह स्पष्ट है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा अब पहले से अधिक महंगी हो जाएगी.

एयरलाइंस के लिए राहत

जहां एक ओर यात्रियों पर शुल्क का बोझ बढ़ा है. वहीं, विमानन कंपनियों के लिए लैंडिंग और पार्किंग शुल्क को कम किया गया है. नियामक के अनुसार, समान हवाई अड्डों पर प्रतिस्पर्धात्मक माहौल को ध्यान में रखते हुए यह दरें तय की गई हैं, ताकि संचालन पर अनुचित आर्थिक भार न पड़े.

बढ़ती दरों के पीछे का उद्देश्य

AERA का कहना है कि इस दर संशोधन का उद्देश्य सभी हितधारकों के बीच वैमानिकी शुल्क का संतुलित वितरण सुनिश्चित करना है. इससे विमानन क्षेत्र की दक्षता बनाए रखने में मदद मिलेगी और हवाई अड्डा परिचालन को आर्थिक रूप से टिकाऊ बनाया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor को ट्रेडमार्क बनाने के लिए मची होड़, रिलायंस ने वापस लिया आवेदन

मुंबई एयरपोर्ट की अहमियत

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) हर साल 35 लाख से अधिक यात्रियों को सेवाएं देता है और भारत के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों में से एक है. इसका संचालन मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) द्वारा किया जाता है, जो अदाणी ग्रुप के नेतृत्व में संचालित होता है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी पीएम के पास अरबों की दौलत! लंदन में प्रॉपर्टी, करोड़ों का निवेश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel