Mumbai: मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित समंदर के किनारे बने ‘नमन जाना’ प्रोजेक्ट के दो डुप्लेक्स फ्लैट्स 703 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. यह डील भारत की अब तक की सबसे महंगी रिहायशी संपत्ति मानी जा रही है. इसे खरीदा है यूएसवी फार्मा कंपनी की मालकिन लीना गांधी तिवारी ने, जो देश की सबसे अमीर और सफल महिला उद्यमियों में से एक मानी जाती हैं.
कौन है लीना तिवारी
लीना गांधी तिवारी भारतीय उद्यमी और फार्मा सेक्टर की प्रभावशाली हस्ती हैं. वे भारत की अग्रणी दवा कंपनी यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड (USV Pvt. Ltd.) की चेयरपर्सन हैं. यह कंपनी मुख्य रूप से डायबिटीज, कार्डियोलॉजी और बायोसाइंसेस से जुड़े दवाओं और उत्पादों के निर्माण के लिए जानी जाती है. लीना तिवारी का नाम देश की सबसे अमीर और प्रभावशाली महिला उद्योगपतियों में लिया जाता है.
क्या है इन फ्लैट्स की खास बात
ये दोनों डुप्लेक्स फ्लैट्स मुंबई के वर्ली सी फेस पर हाल ही में बनी 40 मंजिला सुपर लक्जरी इमारत ‘Naman Xana’ की ऊपरी मंजिलों पर स्थित हैं. इनका कुल क्षेत्रफल करीब 22,572 वर्ग फुट है. अगर प्रति वर्ग फुट की कीमत देखें, तो यह 2.83 लाख रुपये से भी अधिक बैठती है, जो कि अब तक भारत में किसी रेसिडेंशियल फ्लैट की सबसे ऊंची दर मानी जा रही है. इनसे दिखने वाला नजारा इन आलीशान फ्लैट्स की सबसे खास बात है. ऊंचाई से अरब सागर का शांत और खूबसूरत दृश्य सामने फैला होता है, वहीं दूर पर मुंबई का प्रतिष्ठित ‘गोल्डन गेट’ ब्रिज भी नजर आता है.
नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा लग्जरी रियल एस्टेट मार्केट
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई का लग्जरी रियल एस्टेट मार्केट लगातार नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है. इस क्षेत्र में हाई-एंड प्रॉपर्टी डील्स अब आम होती जा रही हैं. CRE Matrix के सीईओ अभिषेक किरण गुप्ता का मानना है कि ऐसे सौदे अब हैरानी की बात नहीं रह गए हैं. उनके मुताबिक, ये डुप्लेक्स फ्लैट्स वाकई में बेमिसाल हैं. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई का लग्जरी रियल एस्टेट मार्केट लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. इस क्षेत्र में हाई-एंड प्रॉपर्टी डील्स अब आम होती जा रही हैं. CRE Matrix के सीईओ अभिषेक किरण गुप्ता का मानना है कि ऐसे सौदे अब हैरानी की बात नहीं रह गए हैं. उनके मुताबिक, ये डुप्लेक्स फ्लैट्स वाकई में बेमिसाल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.