23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mushroom Price: धरी रह जाएगी मशरूम बनाने की रेसिपी, जब नहीं जानेंगे इस सब्जी का दाम

Mushroom Price: भारत में मशरूम की कीमतें इसकी किस्म, गुणवत्ता और शहर के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और जालंधर जैसे शहरों में बटन और ऑयस्टर मशरूम की कीमत अलग-अलग है, जबकि शिटाके और गुच्छी मशरूम की कीमतें अलग हो सकती हैं. गर्मी, मांग और सीमित आपूर्ति से कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है. सब्जी बनाने से पहले ताज़ा भाव जानना जरूरी है, वरना रेसिपी अधूरी रह सकती है.

Mushroom Price: भारत में मशरूम की मांग पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. खासकर, शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और शाकाहारी भोजन की लोकप्रियता बढ़ रही है, वहां मशरूम की मांग में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है. होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट में परिवार के साथ लंच या डिनर करने वाले भी पड़े अदब के साथ मसालेदार मशरूम की डिमांड करते हैं. यहां तक कि लोग घर में भी यूट्यूब या ऑनलाइन रेसिपी देखकर मशरूम की सब्जी बनाते हैं. लेकिन, जो लोग ताजा-ताजा ऑनलाइन रेसिपी देखकर सब्जी बनाने से पहले बाजार में बिकने वाले मशरूम की कीमत भी जान लेना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर मशरूम की सब्जी बनाने की रेसिपी वैसे ही धरी की धरी रह सकती है.

भारत में मशरूम की कीमत

खेती व्यापार डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मशरूम की कीमतें उसके प्रकार (बटन, ऑयस्टर, शिटाके), गुणवत्ता और क्षेत्रीय मांग-आपूर्ति के आधार पर अलग-अलग होती हैं. सामान्य तौर पर बटन और ऑयस्टर मशरूम की कीमतें 100-500 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच रहती हैं, जबकि विशेष किस्में जैसे गुच्छी या शिटाके मशरूम की कीमतें 25,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती हैं. थोक बाजारों में कीमतें आमतौर पर खुदरा बाजारों से कम होती हैं.

भारत के प्रमुख शहरों में मशरूम के भाव

  • दिल्ली: खेती व्यापार डॉट कॉम की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की राजधानी दिल्ली की आजादपुर मंडी में मशरूम की कीमतें मार्च 2025 में 4,000-9,000 रुपये प्रति क्विंटल थीं, जिसमें मोडल मूल्य 7,000 रुपये था. जुलाई 2025 में कीमतें मांग के कारण थोड़ी बढ़ी हैं और अनुमानित खुदरा कीमत 120-200 रुपये प्रति किलोग्राम है. ऑयस्टर मशरूम की कीमतें 150-250 रुपये प्रति किलोग्राम हैं.
  • मुंबई: ट्रेड इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई के बाजारों में ताजा बटन मशरूम की कीमत 150-300 रुपये प्रति किलोग्राम है. थोक बाजारों में यह 100-150 रुपये प्रति किलोग्राम है. ऑर्गेनिक मशरूम की कीमतें 200-350 रुपये तक जाती हैं.
  • बेंगलुरु: रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु में मशरूम की मांग अधिक है और कीमतें 130-250 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच हैं. ऑयस्टर मशरूम की कीमतें 180-300 रुपये हैं, जबकि थोक में यह 100-140 रुपये प्रति किलोग्राम है.
  • चेन्नई: चेन्नई में बटन मशरूम की कीमत 120-220 रुपये प्रति किलोग्राम है और ऑयस्टर मशरूम 150-280 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. थोक बाजारों में कीमतें 90-130 रुपये हैं.
  • पंजाब (जालंधर): जालंधर में मार्च 2025 में मशरूम की कीमतें 4,200-6,200 रुपये प्रति क्विंटल थीं, जिसका मॉडल मूल्य 5,200 रुपये था. जुलाई 2025 में खुदरा कीमतें 100-180 रुपये प्रति किलोग्राम हैं.

इसे भी पढ़ें: कोल्हापुरी चप्पल मामले में बुरी तरह फंसी ‘प्राडा’, भारतीय संस्कृति से लाभ उठाने का आरोप

इन वजहों से बढ़ सकती हैं कीमतें

यह कोई जरूरी नहीं है कि हर मौसम में मशरूम की सब्जी आपको ऊपर दी गई कीमतों पर मिल ही जाएगी. मौसम में बदलाव के साथ इसकी कीमतें भी बदल सकती हैं. आम तौर पर मशरूम की खेती के लिए 15-22 डिग्री सेल्सियस तापमान और 80-90% नमी आदर्श है. गर्मी में उत्पादन कम होने से कीमतें बढ़ सकती हैं. शहरी क्षेत्रों में बढ़ती मांग और सीमित आपूर्ति कीमतों को प्रभावित करती है. ऑर्गेनिक और विशेष मशरूम की कीमतें सामान्य मशरूम से अधिक होती हैं.

इसे भी पढ़ें: Reliance Retail Exchange Festival: पुराने कपड़ों के बदले नया ब्रांडेड कपड़े, 20 जुलाई तक ऑफर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel