24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड में लग गई लॉटरी, एसआईपी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Mutual Fund: जून 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 23,587 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया, जो मई की तुलना में 24% अधिक है. इससे पांच महीने से जारी गिरावट का सिलसिला टूटा है. एसआईपी निवेश भी बढ़कर 27,269 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. फ्लेक्सी कैप, स्मॉल कैप और मिड कैप फंड्स ने सबसे अधिक निवेश आकर्षित किया. गोल्ड ईटीएफ में भी निवेशकों की रुचि बढ़ी, जबकि डेट फंड्स से निकासी जारी रही. म्यूचुअल फंड उद्योग की कुल एसेट वैल्यू बढ़कर 74.4 लाख करोड़ पहुंची.

Mutual Fund: म्यूचुअल फंड बाजार में कारोबार करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. वह यह कि इक्विटी म्यूचुअल फंड (एमएफ) में शुद्ध निवेश जून में 24% बढ़कर 23,587 करोड़ रुपये रहा है, जो मई में दर्ज 19,013 करोड़ रुपये से अधिक है। यह पिछले पांच महीनों से जारी गिरावट के ट्रेंड को तोड़ता है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने बुधवार को कहा कि लगातार 52वें महीने म्यूचुअल फंड योजनाओं में नेट फ्लो सकारात्मक बना रहा है, जो निवेशकों के निरंतर विश्वास को दर्शाता है.

एसआईपी निवेश भी रिकॉर्ड स्तर पर

सिम्फी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में भी जून महीने के दौरान रिकॉर्डतोड़ निवेश किया गया है. निवेशकों ने इस योजना में 27,269 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो मई के 26,688 करोड़ रुपये से अधिक है. एसआईपी में लगातार बढ़ता निवेश रिटेल निवेशकों के मजबूत भरोसे को दर्शाता है.

फ्लेक्सी कैप, स्मॉल और मिड कैप फंड्स में जोरदार निवेश

इक्विटी कैटेगरी में सबसे ज्यादा निवेश फ्लेक्सी कैप फंड्स में हुआ, जिसने 5,733 करोड़ रुपये जुटाए. इसके बाद स्मॉल कैप फंड्स में 4,024 करोड़ रुपये और मिड कैप फंड्स में 3,754 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया. लार्ज कैप फंड्स में भी निवेशकों ने 1,694 करोड़ रुपये लगाए. हालांकि, इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) एकमात्र श्रेणी रही, जिसमें 556 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी दर्ज की गई.

उद्योग की कुल एयूएम पहुंची 74.4 लाख करोड़ रुपये

जून महीने में कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड उद्योग में 49,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ. इससे एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) बढ़कर 74.4 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जो मई के अंत में 72.2 लाख करोड़ रुपये थी.

गोल्ड ईटीएफ में निवेशकों की रुचि बढ़ी

जून में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में भी निवेशकों की रुचि में जबरदस्त उछाल आया. इसमें 2,081 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ, जो जनवरी के बाद से सबसे ऊंचा है। मई में इसमें केवल 292 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग के आईपीओ की धमाकेदार एंट्री जल्द, चेक करें प्राइस बैंड

लोन फंड्स से निकासी जारी

जून में डैट फंड्स (बॉन्ड फंड्स) से 1,711 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी दर्ज की गई. हालांकि, यह मई की 15,908 करोड़ रुपये की निकासी से काफी कम है. अप्रैल में इस सेगमेंट में 2.2 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश देखा गया था.

इसे भी पढ़ें: अदाणी के बाद अनिल अग्रवाल की कंपनी पर अमेरिकी शॉर्ट सेलर का हमला, ग्रुप ने आरोप नकारे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel