27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में म्यूचुअल फंड के बाजार में 2 हजार करोड़ की वृद्धि, इन्वेस्ट करने का है शानदार मौका

Mutual Fund Market: झारखंड में एक माह में म्यूचुअल फंड के बाजार में 2,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. शेयर बाजार में गिरावट के बीच एसआईपी पर लोगों का भरोसा है. बाजार विशेषज्ञ ललित त्रिपाठी का कहना है कि निवेश का ये अच्छा मौका है.

Mutual Fund Market: रांची-शेयर बाजार में लगातार गिरावट दिख रही है, लेकिन इसका असर एसआईपी में देखने को नहीं मिल रहा है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया(एम्फी) के आंकड़ों से पता चलता है कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशक अब भी एसआईपी पर भरोसा बनाये हुए हैं. एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में एक माह में म्यूचुअल फंड के बाजार में 2,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. नवंबर 2024 में झारखंड में यह बाजार 73,000 करोड़ रुपये का था. जबकि, दिसंबर 2024 में यह बढ़ कर 75,000 करोड़ रुपये का हो गया है. झारखंड में 88 प्रतिशत निवेश इक्विटी और 12 प्रतिशत निवेश नन इक्विटी में हो रहा है. वहीं, जनवरी में एसआईपी इन फ्लो 26,400 करोड़ रुपये है. जबकि, दिसंबर में इन फ्लो 26,459 करोड़ रुपये के स्तर पर था.

एसआईपी के कई फायदे


बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि एसआईपी के कई फायदे हैं. न्यूनतम राशि से भी इसे शुरू किया जा सकता है. बाजार के गिरने पर निवेशक और अधिक यूनिट आसानी से खरीद पाते हैं. हर माह एक निश्चित रकम जमा करते हैं.

कर सकते हैं निवेश-बाजार विशेषज्ञ


बाजार विशेषज्ञ ललित त्रिपाठी का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशक द्वारा भारत से की जा रही बिकवाली के कारण शेयर बाजार में करेक्शन देखने को मिल रहा है. यह उनके लिए अच्छा मौका है, जो मार्केट में निवेश करना चाहते हैं. भारत में भी आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की है. इसकी वजह से भारत के बाजार में कंजप्शन को बढ़ावा देगा. इसकी वजह से बैंकिंग, एफएमसीजी और रियल इस्टेट में इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. आनेवाले समय में इन सेक्टर में अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: महाकुंभ स्नान के बहाने अपनी प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, बाइक से प्रयागराज पहुंच लगायी आस्था की डुबकी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel