23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mutual Fund: बुढ़ापे की लाठी बनेगा म्यूचुअल फंड, हर महीने देगा पैसा, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय

Mutual Fund: अगर आपका फंड 1 करोड़ है तो आसानी से 50 से 60 हजार महीना आपको मिलेगा. यदि आपका फंड 50 लाख का है तो हर महीने 25 से 30 हजार रुपए SWP के तहत ले सकते है. इसमे सबसे अच्छी बात ये है की आपके जमा रुपए मासिक पैसा निकलाने के बाद भी बढ़ते है.

Mutual Fund: लंबे समय में म्यूचुअल फंड में निवेश अच्छा माना जाता है. बहुत लोगों ने लंबा निवेश कर करोड़ों रुपया बनाया है. ये वो लोग थे जिन्होंने बाजार की ताकत और निवेश की अहमियत को समझा. आज कई लोग म्यूचुअल फंड के निवेश से हर महीने 50 से 60 हजार रुपए ले रहें है. और ये पैसा उन्हें जिंदगी भर मिलता रहेगा.जब तक उनका पैसा म्यूचुअल फंड में है. अब सवाल है की ये कैसे मुमकिन है. तो चलिए बताते है.

बाजार विशेषज्ञ और म्यूचुअल फंड एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य  शिवपूजन सिंह का कहना है कि बाजारवाद में सब कुछ की कीमत पैसे से लग रही है. ऐसे में म्यूच्युअल फंड में निवेश के जरिए मासिक या एकमुश्त रकम निवेश कर लंबे समय में बड़ा पैसा बनाया जा सकता है. इसके बाद अपने निवेश से हर महीने मासिक इनकम निकाला जा सकता है.

मासिक निवेश के जरिए बनाएं फंड: अगर एक अच्छे म्यूच्युअल फंड में पांच हजार का निवेश मासिक करते हैं तो 12 फीसदी के हिसाब से अगले 23 साल में ये 1करोड़ का पंड हो जायेगा. अगर म्यूच्युअल फंड ने 14 से 15 फीसदी रिटर्न्स दिया तो ये सवा करोड़ रुपए आसानी से हो सकता है. इस दौरान 5 हजार महीने का निवेश 23 साल में कुल निवेश मात्र 13 लाख 80 हजार रुपए होगा. आप सोचिये आपके महज 13 लाख 80 के निवेश से आपका करोड़ों रुपए का पंड बना रहा है.

इसके बाद आप निवेश न भी करें तो हर महीने आपको ये फंड 50 से 60 हजार रुपये देगा. इसके साथ ही साथ आपके करोड़ों रुपए का फण्ड भी समय के साथ बढेगा यानि आपके 1करोड़ रुपए 10 साल बाद या पहले 2 करोड़ रूपए भी हो जायेंगे . यानी आपके थोड़े से पैसे के मासिक निवेश से लंबे समय में फायदा ही फायदा है.

म्यूचुअल फंड कैसे देता है पैसा: एक्सपर्ट शिवपूजन सिंह ने यह भी बताया कि म्यूचुअल फंड मासिक पैसा SWP प्लान के तहत देता है. इसका फुल फॉर्म सिस्टमेटिक विड्रॉल प्लान है. इसके जरिये आपको हर महीने पैसा मिलता है. अगर आपका फंड 1 करोड़ है तो आसानी से 50 से 60 हजार महीना आपको मिलेगा. यदि आपका फंड 50 लाख का है तो हर महीने 25 से 30 हजार रुपए SWP के तहत ले सकते है. इसमे सबसे अच्छी बात ये है की आपके जमा करोड़ों रुपए मासिक पैसा निकलाने के बाद भी बढ़ते है.

बहुत सारे म्यूचुअल फंड निवेशक इस चीज को नहीं जानते है. लेकिन ये बिल्कुल सच है SWP प्लान के तहत अपने निवेश का आप पैसा मासिक, तीन महीने या छह महीने में निकाल सकते है. बहरहाल, निवेशकों को पहले अच्छे म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए और नियमित निवेश की आदत डालनी चाहिए.

Also Read: Small Savings Scheme में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें, इन्हें मिलेगा फायदा

नोट: बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपनी सूझबूझ और जानकारों की राय ले लें. आपके किसी भी तरह के वित्तीय नफा-नुकसान के लिए प्रभात खबर डॉट कॉम जिम्मेदार नहीं होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel