New Income Tax Rules 2025: वित्त वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए आयकर रिटर्न (ITR) भरने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. अब तक 60 लाख से अधिक रिटर्न भरे जा चुके हैं. आयकर विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, लगभग 1 लाख रिटर्न की प्रोसेसिंग भी पूरी हो चुकी है. (New Income Tax Rules 2025 )
इस बार ITR जांच के नियम बदले
इस साल आयकर विभाग ने ITR की जांच (scrutiny) को लेकर नई गाइडलाइंस लागू की हैं. टैक्स विशेषज्ञों के अनुसार, टैक्स चोरी रोकने के लिए अब विभाग डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बड़े स्तर पर इस्तेमाल कर रहा है. अब सिर्फ आय की जानकारी नहीं, बल्कि बैंक लेन-देन, खर्च की आदतें, निवेश पैटर्न और घोषित आय. इन सभी का आपसी मिलान किया जा रहा है.
कम बैंक ट्रांजैक्शन लेकिन हाई-प्रोफाइल खर्च
ऐसे लोग जिनके बैंक खाते में नकद लेन-देन कम हैं, लेकिन वे महंगे रियल एस्टेट, विदेश यात्राओं या ब्रांडेड वस्तुओं पर भारी खर्च कर रहे हैं . उन पर विशेष नजर रखी जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, विभाग ऐसे मामलों की पहचान कर नोटिस भेज रहा है.
“मिसमैच” मामलों की हो रही प्राथमिकता से जांच
अगर किसी व्यक्ति की घोषित आय कम है लेकिन उसके खर्च काफी ज्यादा हैं, तो ऐसे मामलों को अब प्राथमिकता के आधार पर जांचा जा रहा है. यात्रा, सोने की खरीद, म्यूचुअल फंड या संपत्ति में निवेश . इन सभी बिंदुओं पर निगरानी बढ़ाई गई है. अब विभाग का फोकस सिर्फ बड़े कारोबारी या कंपनियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आम नागरिकों पर भी है जो कम आय दिखाकर ऊंचा जीवनस्तर बनाए रखते हैं.
ITR फाइल करते समय किन बातों का रखें ध्यान
फॉर्म 26AS, AIS और बैंक स्टेटमेंट को मिलाकर जांच करें, हर प्रकार की आय ईमानदारी से घोषित करें, चाहे वह छोटी ही क्यों न हो, व्यापार कर रहे हों तो नकद लेन-देन का पूरा रिकॉर्ड रखें और यदि महंगे शौक हैं, तो उसकी आय का स्रोत भी जरूर बताएं.
Also Read: दोपहिया वाहनों के लिए नया नियम, अब खरीद के समय दो हेलमेट देना होगा अनिवार्य
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.