24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lolly Pop Chat Masala: Apple, माइक्रोसॉफ्ट के छूटे पसीने, अब इस कंपनी का राज, 3.92 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप

Nvidia ने इतिहास रचते हुए 3.92 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ Apple और Microsoft को पीछे छोड़ दिया है. AI चिप्स की बढ़ती मांग और वॉल स्ट्रीट के भरोसे ने इसे दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बना दिया है.

Nvidia: जेंसन हुआंग के नेतृत्व में एनविडिया (Nvidia) ने नया इतिहास रच दिया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में जबरदस्त मांग और निवेशकों की भारी उम्मीदों के चलते एनविडिया दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है. इसकी मार्केट वैल्यू $3.92 ट्रिलियन तक पहुंच गई, जो अब तक का एक रिकॉर्ड है.

एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ा

एनविडिया ने एप्पल के 26 दिसंबर 2024 के बनाए गए $3.915 ट्रिलियन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कुछ समय के लिए $3.92 ट्रिलियन मार्केट कैप को छू लिया. हालांकि ट्रेडिंग खत्म होने तक इसकी वैल्यू $3.89 ट्रिलियन रही. वहीं माइक्रोसॉफ्ट $3.7 ट्रिलियन के साथ दूसरे स्थान पर और एप्पल $3.19 ट्रिलियन के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

AI की बढ़ती मांग ने दिया जबरदस्त बढ़ावा

एनविडिया के ग्रोथ के पीछे सबसे बड़ा कारण है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ओर वॉल स्ट्रीट का बढ़ता विश्वास. जेनरेटिव एआई में तेजी से बढ़ते निवेश और डेटा सेंटर के निर्माण की होड़ ने एनविडिया की विशेष चिप्स की मांग को आसमान पर पहुंचा दिया है.

एनविडिया कैसे जीत रहा है AI की रेस?

टेस्ला, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अमेजन और मेटा जैसे दिग्गज AI पर आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में जुटे हैं, लेकिन उनके सारे प्रयासों के केंद्र में एनविडिया की हाई-परफॉर्मेंस चिप्स हैं. यही वजह है कि कंपनी की हिस्सेदारी अब अकेले S&P 500 इंडेक्स में 7% तक पहुंच गई है.

अब इन देशों के शेयर बाजार से भी बड़ी है Nvidia 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलएसईजी (LSEG) डेटा बताता है कि एनविडिया अब कनाडा और मैक्सिको के कुल स्टॉक मार्केट वैल्यू से भी बड़ी हो चुकी है. इतना ही नहीं, यूनाइटेड किंगडम की सभी लिस्टेड कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप भी एनविडिया से कम है.

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

Nvidia की इस तेजी का मतलब यह भी है कि जो निवेशक S&P 500 इंडेक्स फंड्स में रिटायरमेंट सेविंग कर रहे हैं, वे अब AI सेक्टर पर बहुत अधिक निर्भर हैं. यानी AI की सफलता या असफलता का सीधा असर करोड़ों निवेशकों की भविष्य की कमाई पर पड़ सकता है.

Also Read: अमेरिका में 1000 डॉलर की कमाई मतलब भारत में कितनी? हिसाब सुनकर उड़ जाएंगी होश!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel