23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ola का धमाका ऑफर, हटाया कमीशन, हर राइड का पैसा सीधे जेब में, बस करना होगा ये काम

Ola ने "30 डे ओला पास" नाम से यह नया प्लान लॉन्च किया है. इस पास के तहत कोई भी ड्राइवर यदि पूरे महीने के लिए ₹2010 अदा करता है तो वह पूरे महीने के दौरान जीरो कमीशन पर अपनी कैब चला सकता है.

Ola: कैब एग्रीगेटर कंपनी ओला ने अपने ड्राइवर पार्टनर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. अब ड्राइवर हर राइड पर ओला को कमीशन नहीं देंगे, बल्कि एक तय मासिक शुल्क के बदले पूरे महीने के लिए जीरो कमीशन का फायदा उठा सकेंगे. यह जानकारी कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए साझा की.

क्या है Ola का नया “30 डे ओला पास”

ओला ने “30 डे ओला पास” नाम से यह नया प्लान लॉन्च किया है. इस पास के तहत कोई भी ड्राइवर यदि पूरे महीने के लिए ₹2010 अदा करता है तो वह पूरे महीने के दौरान जीरो कमीशन पर अपनी कैब चला सकता है. यानी हर राइड पर जो कमीशन (जो अभी तक 15% से 30% तक होता था) कंपनी को देना पड़ता था, अब वह नहीं देना होगा. ड्राइवरों को प्रतिदिन ₹67 के हिसाब से यह पास खरीदना होगा, जो 30 दिन के लिए वैध रहेगा. इसका मतलब ड्राइवर महीनेभर में कुल ₹2010 खर्च कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

क्यों फायदेमंद है यह पास

ओला का यह नया प्लान खासकर उन ड्राइवरों के लिए बेहद फायदेमंद है जो रोजाना बड़ी संख्या में राइड पूरी करते हैं. पहले उन्हें हर राइड पर 15-30% तक कमीशन देना पड़ता था, जिससे उनकी कुल कमाई पर असर पड़ता था. अब यदि वे महीने में ₹2010 देकर अनगिनत राइड्स कर सकते हैं तो उनकी नेट इनकम बढ़ेगी. इसके अलावा इस पास पर किसी भी राइड की सीमा नहीं है. ड्राइवर जितनी ज्यादा राइड करेंगे, उतना ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे.

ड्राइवर कम्युनिटी में पॉजिटिव रिस्पॉन्स

सोशल मीडिया और ड्राइवर ग्रुप्स में इस स्कीम को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. ड्राइवरों का कहना है कि इससे उनकी कमाई में बढ़ोतरी होगी और ओला से काम करने की इच्छा बढ़ेगी. ट्रांसपोर्ट सेक्टर के जानकारों का मानना है कि इस कदम से ओला को भी ज्यादा ड्राइवर आकर्षित करने में मदद मिलेगी, जिससे प्लेटफॉर्म पर बेहतर सर्विस मिलेगी और ग्राहकों को भी फायदा होगा.

Also Read: सोना चांदी के भाव 18 जून 2025, जानिए अपने शहर के 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट का रेट

Also Read: सुनो, सुनो, सुनो! आधार कार्ड को जमकर कराओ अपडेट, 1 साल तक नहीं लगेगा पैसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel