24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

One Nation One Pension: बुजुर्गों को बड़ी राहत, अब किसी भी ब्रांच से निकाल सकेंगे पेंशन का पैसा

One Nation One Pension: नए साल 2025 में बुजुर्गों और पेंशनधारकों के लिए यह पहल उनके जीवन को सरल बनाने के साथ-साथ डिजिटल और बैंकिंग क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी. पेंशन निकालने की नई सुविधा और यूपीआई में किए गए बदलाव न केवल बुजुर्गों के लिए राहत भरे हैं, बल्कि यह डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है.

One Nation One Pension: नए साल 2025 की शुरुआत बुजुर्गों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी राहत भरी खबर लेकर आई है. सरकार और वित्तीय संस्थानों ने पेंशन निकालने और डिजिटल भुगतान प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. अब पेंशनधारक अपनी पेंशन के पैसे देश के किसी भी बैंक शाखा से निकाल सकेंगे. इसके साथ ही यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जो डिजिटल लेनदेन को और आसान बनाएंगे. पेंशनधारकों को यह सुविधा सरकार की नई पहल वन नेशन वन पेंशन के तहत उपलब्ध कराई जा रही है.

पेंशन के पैसे निकालना हुआ आसान

पेंशनधारकों के लिए बड़ी राहत यह है कि अब उन्हें अपनी पेंशन निकालने के लिए उस बैंक शाखा में जाने की बाध्यता नहीं होगी, जहां उनका खाता है। नई नीति के अनुसार, किसी भी बैंक शाखा से पेंशन निकासी की सुविधा दी जाएगी।

वन-नेशन, वन-पेंशन सुविधा:

सरकार की यह पहल “वन-नेशन, वन-पेंशन” के तहत शुरू की गई है, जिसमें देश भर की सभी शाखाओं को एकीकृत किया गया है. इससे बुजुर्गों को लंबी दूरी तय करने की समस्या से मुक्ति मिलेगी. पेंशन निकालने के लिए आधार-आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन या मोबाइल ओटीपी की सुविधा दी गई है. इससे फर्जी लेनदेन रोकने में मदद मिलेगी.

यूपीआई में बड़े बदलाव

डिजिटल भुगतान को और सुलभ बनाने के लिए यूपीआई में भी कुछ बदलाव किए गए हैं, जो बुजुर्गों और तकनीकी रूप से कम सक्षम लोगों के लिए उपयोगी साबित होंगे. यूपीआई लेनदेन अब आधार कार्ड से सीधे लिंक किया जा सकता है. इससे जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं, वे भी आसानी से लेन-देन कर सकते हैं. इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी यूपीआई भुगतान की सुविधा अब उपलब्ध होगी. यह बदलाव ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में बुजुर्गों के लिए लाभदायक होगा. यूपीआई के माध्यम से लेनदेन की सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपये तक कर दिया गया है, जिससे बड़े भुगतान करना अधिक सुविधाजनक हो गया है.

इसे भी पढ़ें: स्मॉल सेविंग करने वालों को तगड़ा झटका, नहीं बढ़ीं सुकन्या समृद्धि से पीपीएफ तक की ब्याज दरें

बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बड़ा कदम

यह पहल विशेष रूप से बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए फायदेमंद होगी, जो बैंकिंग और डिजिटल भुगतान तक सीमित पहुंच का सामना करते हैं. अब, उन्हें बैंक शाखाओं में लंबी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी. यूपीआई के नए फीचर्स डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देंगे और वित्तीय लेनदेन को सुगम बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें: Rate Cut: नए साल 2025 में ब्याज दरों में बंपर कटौती, जीडीपी तेज ग्रोथ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel