23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्याज की बढ़ती कीमत पर बड़ा प्रहार, सरकार के भंडार से सजेगा बाजार

Onion Price Hike: सरकार बाजार के घटनाक्रमों से वाकिफ है और प्याज की कीमतों को स्थिर करने के लिए उचित कदम उठा रही है. सरकार ने कहा है कि वह प्याज की कीमतों पर कड़ी नजर रख रही है.

Onion Price Hike: प्याज की आसमान छूती कीमतों ने आम आदमी को परेशान करके रख दिया है. देश के ज्यादातर लोग बाजार से प्याज खरीदना भूल गए हैं. खुदरा बाजार में प्याज की बढ़ती कीमतों पर सरकार ने बड़ा प्रहार करने की योजना तैयार की है और अब वह अपने भंडार में रखे प्याज को बाजार में उतारेगी. सरकार ने मंगलवार को ही कहा है कि वह प्याज की कीमतों पर कड़ी नजर रख रही है और अस्थायी आपूर्ति बाधाओं के बीच कीमतों को कंट्रोल करने के लिए खुदरा बाजार में बफर स्टॉक से अधिक मात्रा में प्याज उतारेगी.

खुदरा बाजार में 58 रुपये किलो प्याज

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में प्याज का खुदरा मूल्य 67 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि पूरे देश में इसका औसत खुदरा मूल्य 58 रुपये प्रति किलोग्राम है. सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सरकार ने त्योहारी मौसम और मंडियों के बंद होने के कारण पिछले 2-3 दिनों में कुछ बाजारों में प्याज की आपूर्ति में अस्थायी बाधा को दूर करने के लिए प्याज आपूर्ति को बढ़ाने का फैसला किया है.

उत्तर भारत के लिए बफर स्टॉक से प्याज निकालेगी सरकार

सहकारी संस्था नेफेड ने इसी सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के लिए दो रैक और गुवाहाटी के लिए एक रैक मंगवाया है. इसी तरह, बाजार में प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सड़क परिवहन के माध्यम से खेपों को भी बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा सरकार ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली आदि की जरूरतों को पूरा करने के लिए सोनीपत के कोल्ड स्टोरेज में रखे प्याज को उतारने का भी फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें: मुसीबत में सबसे बड़ा मददगार बना भारत, रूस का तेल बेचकर बना दिया रिकॉर्ड

घट रहे हैं टमाटर के दाम

बयान में कहा गया है कि सरकार बाजार के घटनाक्रमों से वाकिफ है और प्याज की कीमतों को स्थिर करने के लिए उचित कदम उठा रही है. इस बीच, सरकार ने यह भी कहा है कि मंडियों में कीमतों में गिरावट के साथ टमाटर की खुदरा कीमतें नीचे आ रही हैं. आजादपुर मंडी में साप्ताहिक औसत कीमत 27% घटकर 4,000 रुपये प्रति क्विंटल और महाराष्ट्र के पिंपलगांव में साप्ताहिक औसत कीमत 35% घटकर 2,250 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के मदनपल्ले में कुल साप्ताहिक आवक में 20% की वृद्धि के बीच साप्ताहिक औसत कीमत 26% घटकर 2,860 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है. कर्नाटक के कोलार में साप्ताहिक औसत कीमत 27% घटकर 2,250 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 40x20x50 फॉर्मूला, जान जाएगा तो कमा लेगा 5 करोड़

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel