27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हवाई अड्डे बंद, परेशानी में एयरलाइंस! नागर विमानन मंत्री ने कंपनियों के साथ की बैठक

Civil Aviation: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत-पाक तनाव के कारण 32 हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद किए गए, जिससे 300 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं. नागर विमानन मंत्री ने एयरलाइंस के साथ बैठक कर नुकसान, ATF टैक्स राहत और VGF पर चर्चा की. उड़ानें बहाल हो गई हैं, लेकिन सुरक्षा जांच सख्त कर दी गई है.

Civil Aviation: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते 9 मई 2025 को देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में स्थित 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. इनमें कुछ हवाई अड्डों को पहले ही 7 मई को बंद कर दिया गया था, जब पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए थे. इसका सीधा असर उड़ानों की संख्या पर पड़ा और हर दिन 300 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. मंगलवार 13 मई 2025 को नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने एयरलाइन कंपनियों के साथ बैठक की.

नागर विमानन मंत्री ने की समीक्षा बैठक

नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने मंगलवार को एयरलाइन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक की. बैठक में उड़ानों में आए व्यवधान, विमानन ईंधन (ATF) पर कर में कटौती, और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. मंत्री ने एयरलाइंस को सलाह दी कि वे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सशस्त्र बलों के योगदान के प्रति सम्मान जताएं. इसमें जिसमें उड़ान के दौरान घोषणाएं भी शामिल हैं.

एयरलाइंस को हुआ भारी घाटा

कुछ एयरलाइंस ने बैठक में बताया कि ‘उड़ान’ योजना के तहत मिलने वाली व्यवहार्यता अंतराल निधि (VGF) के दौरान उन्हें भारी नुकसान हुआ है. इस योजना के तहत क्षेत्रीय हवाई सेवा को सब्सिडी दी जाती है. लेकिन, एयरपोर्ट बंद होने से वे उड़ानें नहीं भर सकीं, जिससे वित्तीय घाटा हुआ.

यात्रियों का रुझान घटा

गर्मियों के व्यस्त सीजन से ठीक पहले उड़ानों की रद्दीकरण और अस्थिरता के चलते टिकट बुकिंग में भारी गिरावट देखी गई. इससे यात्रा धारणा में कमजोरी आई है और यात्रियों का भरोसा भी प्रभावित हुआ है.

ATF पर टैक्स राहत की मांग

बैठक में एयरलाइंस ने सरकार से विमानन ईंधन पर टैक्स में राहत देने की मांग भी रखी, ताकि बढ़ती लागत का कुछ बोझ कम हो सके. पाकिस्तान की ओर से अपना हवाई क्षेत्र बंद करने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लंबा रूट लेना पड़ रहा है, जिससे ईंधन लागत और समय दोनों बढ़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन और 4.6 करोड़ की घड़ी! कहां से होती है इतनी कमाई?

हवाई अड्डे फिर से खुले, सुरक्षा कड़ी

सोमवार को सभी 32 हवाई अड्डों को असैन्य उड़ानों के लिए दोबारा खोल दिया गया. दिल्ली एयरपोर्ट पर संचालन सामान्य बना हुआ है. हालांकि, सुरक्षा जांच प्रक्रिया लंबी हो सकती है. एयरलाइंस कंपनियां इस संकट से उबरने के लिए सरकार से वित्तीय राहत और नीति सुधारों की अपेक्षा कर रही हैं. वहीं, मंत्रालय ने एयरलाइंस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थितियों से बेहतर तरीके से निपटा जा सके.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी 20x22x30 का फॉर्मूला, जान जाएगा तो बन जाएगा 2 करोड़ का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel