22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओडिशा में 60 परियोजनाओं के लिए 18,000 करोड़ से अधिक रुपए को दी गई मंजूरी

बोर्ड ने अक्टूबर 2023 तक विभिन्न क्षेत्रों में 18,000 करोड़ रुपए से अधिक की 60 परियोजनाओं को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि 18 विभाग ओएमबीएडीसी परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं और उन्होंने जारी राशि के 72 प्रतिशत का इस्तेमाल कर लिया है.

ओडिशा सरकार ने इस वर्ष अक्टूबर तक 60 परियोजनाओं के लिए ‘ओडिशा मिनरल बियरिंग एरिया डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन’ (ओएमबीएडीसी) कोष से 18,000 करोड़ से अधिक रुपए स्वीकृत किए हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ओएमबीएडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी राजेश ने कॉर्पोरेशन के निदेशक मंडल की बैठक के दौरान यह जानकारी दी. बैठक बृहस्पतिवार (30 नवंबर) को ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी. ओएमबीएडीसी को दिसंबर 2014 में कंपनी अधिनियम 2013 में शामिल किया गया था. राजेश ने कहा कि बोर्ड ने अक्टूबर 2023 तक विभिन्न क्षेत्रों में 18,000 करोड़ रुपए से अधिक की 60 परियोजनाओं को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि 18 विभाग ओएमबीएडीसी परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं और उन्होंने जारी राशि के 72 प्रतिशत का इस्तेमाल कर लिया है. यह राशि 10,868 करोड़ रुपये है. सबसे अधिक 93 प्रतिशत व्यय आवास एवं शहरी विकास विभाग ने किया है. इसके बाद पंचायती राज एवं पेयजल तथा ग्रामीण विकास विभाग ने 84 प्रतिशत धन का इस्तेमाल किया है. उन्होंने अन्य विभागों द्वारा इस्तेमाल की गई राशि के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

Also Read: ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग के 2712 पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, जल्दी करें अप्लाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel