OYO Growth: हॉस्पिटलिटी सर्विस मुहैया कराने वाली ऑनलाइन कंपनी OYO (ओयो) ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान नए क्लाइंट जुटाने में एक रिकॉर्ड कायम किया है. कंपनी जरूरतमंदों को सस्ता होटलों, होमस्टे और गेस्ट हाउस के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है. कंपनी ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि उसने पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) में 3,500 से अधिक नए कॉर्पोरेट क्लाइंट जोड़े हैं, जो इसके कॉर्पोरेट पोर्टफोलियो में हर साल 20% की वृद्धि है. इस वृद्धि के साथ प्लेटफॉर्म के पास अब 6,500 से अधिक कॉर्पोरेट क्लाइंट का नेटवर्क है.
कंपनी ने कमाया करोड़ो का मुनाफा
हाल ही में टाउनहॉल कन्फ्रेंस में कंपनी के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 623 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. कंपनी की ग्रॉस बुकिंग वैल्यू भी 54% बढ़कर 16,436 करोड़ रुपये हो गई है.
किन शहरों ने दिया टॉप परफॉर्मेंस
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, टॉप परफॉर्मेंस वाले बाजारों के मामले में मुंबई ने पिछले साल 700 से अधिक नए कॉर्पोरेट ग्राहकों को जोड़कर बढ़त हासिल की. हैदराबाद 400 के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि पुणे ने 350 नए ग्राहकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. कंपनी ने कहा कि चेन्नई और बैंगलुरु सहित दूसरे प्रमुख शहरों ने भी कॉर्पोरेट खातों में वृद्धि में योगदान दिया है. कुछ टॉप एडिशन्स में एसबीआई लाइफ, कल्ट फिट और सन टीवी डायरेक्ट जैसे ब्रांड शामिल हैं.
Also Red: IPO Calendar: निवेशकों की बल्ले बल्ले, अगले हफ्ते 5 नए इश्यू देंगे कमाई का मौका
कंपनी के कॉर्पोरेट ट्रैवल बिजनेस में आई तेजी
अक्टूबर 2024 में ओरावेल ट्रैवल सॉल्यूशंस के लॉन्च के बाद कंपनी के कॉर्पोरेट ट्रैवल बिजनेस में तेजी देखी गई है. कंपनी ने कहा है कि ‘यह समर्पित बिजनेस वर्टिकल विशेष रूप से कॉर्पोरेट ग्राहकों की यात्रा और अकामोडेशन संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करती है, जैसे कि 300 से अधिक शहरों में 1,100 से अधिक सुविधाजनक स्थानों पर स्थित कंपनी द्वारा संचालित होटलों में आसान चेक-इन, विशेष रूप से तैयार खाने के विकल्प, कॉन्फ्रेंस सुविधाएं, इवेंट प्रबंधन सहायता साथ ही विशेष रूप से तैयार हॉलिडे पैकेज.
Also Read: ISRO Launch Mission Fail: इसरो की 101वीं उड़ान में झटका, EOS-09 लॉन्च मिशन हुआ फेल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.