27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान पर आईएमएफ क्यों है मेहरबान, बेलआउट पैकेज के बाद अब बजट में दखल?

Pakistan Budget: आईएमएफ ने पाकिस्तान के बजट 2025-26 पर रचनात्मक चर्चा की है, लेकिन कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ. बातचीत कर सुधार, राजस्व बढ़ाने और खर्च प्राथमिकता जैसे मुद्दों पर केंद्रित रही. सरकार ने बजट की घोषणा 10 जून तक टाली है. आईएमएफ ने बातचीत जारी रखने का आश्वासन दिया है.

Pakistan Budget: बरसों से आर्थिक कंगाली की मार झेल रहे पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) काफी मेहरबान दिखाई दे रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से 1 अरब डॉलर की सहायता राशि पर समीक्षा करने की अपील को ठुकराते हुए आईएमएफ ने बेलआउट पैकेज की एक और किस्त जारी कर दी. अब वह पाकिस्तान के सालाना बजट को भी पेश कराएगा. इसके लिए वह पाकिस्तानी अधिकारियों से लगातार बातचीत कर रहा है.

पाकिस्तानी अधिकारियों से आईएमएफ की बातचीत

आईएमएफ ने शनिवार को एक अहम बयान जारी करते हुए कहा है कि उसने पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बजट 2025-26 पर रचनात्मक चर्चा की है. आईएमएफ के मुताबिक, यह बातचीत इस्लामाबाद में 19 मई 2025 से शुरू हुई थी और कई दिनों तक चली.

वार्ता से नहीं निकला कोई अंतिम नतीजा

हालांकि, इन चर्चाओं के बावजूद अभी तक कोई अंतिम समझौता नहीं हो पाया है. इसी वजह से पाकिस्तान सरकार ने बजट की घोषणा 10 जून तक टाल दी है. आईएमएफ का कहना है कि दोनों पक्ष आगे भी इस मुद्दे पर बातचीत जारी रखेंगे, ताकि आम सहमति तक पहुंचा जा सके.

आईएमएफ का आधिकारिक बयान

आईएमएफ मिशन प्रमुख नाथन पोर्टर ने बयान में कहा, “हमने अधिकारियों के साथ उनके वित्त वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों, व्यापक आर्थिक नीति, 2024 की विस्तारित निधि सुविधा (EFF) और 2025 की लचीलापन एवं स्थिरता सुविधा (RSF) के तहत सुधार एजेंडे पर रचनात्मक चर्चा की है.” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आईएमएफ आने वाले दिनों में बजट पर सहमति के लिए चर्चा को आगे बढ़ाएगा.

कर सुधारों और खर्च प्रबंधन पर जोर

आईएमएफ के अनुसार, बातचीत का मुख्य फोकस राजस्व संग्रह बढ़ाने, कर आधार को विस्तारित करने, अनुपालन को मजबूत करने और खर्च की प्राथमिकता तय करने जैसे मुद्दों पर रहा. संगठन का मानना है कि पाकिस्तान को अपने राजकोषीय घाटे को कम करने और आर्थिक स्थिरता बनाए रखने के लिए इन क्षेत्रों में सुधार लाना बेहद जरूरी है.

पाकिस्तान के लिए IMF की सहमति क्यों है महत्वपूर्ण?

पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जहां विदेशी मुद्रा भंडार, महंगाई और कर्ज जैसे मुद्दे अहम बन गए हैं. ऐसे में आईएमएफ की वित्तीय सहायता और नीतिगत मार्गदर्शन पाकिस्तान के लिए न केवल आर्थिक स्थिरता बल्कि वैश्विक निवेशकों का भरोसा बनाए रखने के लिए भी जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता कौन कंपनी बनाती है ब्रह्मोस का ब्रेन? जान जाएगा तो तान देगा पाकिस्तान पर तोप

आईएमएफ और पाकिस्तान के बीच नहीं हुआ समझौता

हालांकि, फिलहाल IMF और पाकिस्तान के बीच कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ है, लेकिन बातचीत का रचनात्मक होना सकारात्मक संकेत है. आगामी बजट पाकिस्तान की आर्थिक दिशा तय करेगा और IMF के साथ होने वाली अगली बातचीत पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग कराएगा AI टूल्स ChatGPT, Google को टक्कर देगी OpenAI

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel