Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के करारा प्रहार से कर्जखोर पाकिस्तान बिलबिला उठा है. भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से पाकिस्तान के 7 बिलियन डॉलर के कर्ज की समीक्षा करने की अपील के बाद उसकी चीख ही निकल गई. अगले सप्ताह आईएमएफ की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक से पहले पाकिस्तान ने भारत की इस घोषणा को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद वैश्विक कर्जदाताओं को इस्लामाबाद के वित्तीय सहायता कार्यक्रम की समीक्षा करनी चाहिए.
9 मई को लोन की पहली समीक्षा करेगा आईएमएफ
समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने शनिवार को अधिकारियों के हवाले से कहा कि आईएमएफ को शामिल करने का भारत का प्रयास ‘पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने के उसके राजनीतिक अभियान का विस्तार है.’ आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड विस्तारित वित्तपोषण सुविधा (ईएफएफ) और मजबूती एवं स्थिरता सुविधा के तहत पहली समीक्षा के लिए 9 मई 2025 को पाकिस्तान के अधिकारियों से मिलने वाला है.
पाकिस्तान को कूटनीतिक तरीके से घेर रहा भारत
भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह आईएमएफ सहित वैश्विक बहुपक्षीय एजेंसियों से पाकिस्तान को दिए गए धन और कर्ज पर पुनर्विचार करने के लिए कहेगा, क्योंकि वह पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए नृशंस आतंकवादी हमले के बाद पड़ोसी देश को कूटनीतिक रूप से घेरना चाहता है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे.
पहलगाम हमले के पांच आतंकियों में तीन पाकिस्तानी
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, अधिकारियों का तर्क है कि आईएमएफ को शामिल करने का भारत का प्रयास पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने के उसके राजनीतिक अभियान का विस्तार है. भारतीय अधिकारियों ने पहलगाम में हुए नरसंहार के पीछे पांच आतंकवादियों की पहचान की है, जिनमें तीन पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं. पाकिस्तान ने आरोपों को खारिज कर दिया है और निष्पक्ष अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: सीमा हैदर की बेटी को क्या मिलेगा सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ? यूट्यूब से मोटी कमाई
आतंकियों को कल्पना से परे मिलेगी सजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकवादी हमले के पीछे के आतंकवादियों और साजिश में शामिल लोगों को उनकी कल्पना से परे दंडित करने की शपथ ली. उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों ने न केवल निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया.
इसे भी पढ़ें: हाय रे! पाकिस्तान की लूली-लंगड़ी सरकार, असीम मुनीर के हाथों पूरी इकोनॉमी और बाजार?
सशस्त्र बलों को पूरी आजादी
सरकारी सूत्रों के अनुसार, 29 अप्रैल 2025 को शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक में मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवादी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए सशस्त्र बलों को पूरी आजादी है. इस बीच, समाचार पत्र ने पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के एक सलाहकार के हवाले से शुक्रवार को कहा कि देश को पिछले साल मिला 4 बिलियन डॉलर का आईएमएफ राहत पैकेज पूरी पटरी पर है. इस्लामाबाद को मार्च 2025 में जलवायु लचीलापन निधि के जरिये अतिरिक्त 1.3 अरब डॉलर भी मिले.
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक! पाकिस्तान के लिए सभी कारोबारी रास्ते बंद
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.